दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में हालिया बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी हैं. दरअसल इस बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर और एचआरए में बढ़ोतरी हो सकती है.
इस बीच, रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 महीने का लंबित महंगाई भत्ता (डीए) बकाया मिलने की संभावना है. लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के बीच डीए एरियर की मांग जोर पकड़ रही है.
कई स्रोतों की रिपोर्ट बताती है कि सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर तीन किस्तों में मिलेगा. विशेष रूप से, सरकारी कर्मचारियों को COVID महामारी के कारण जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने का DA बकाया नहीं दिया गया है.
पिछले दो साल से डीए बकाया का मामला कैबिनेट में विचार के लिए लंबित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेवल-3 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच है जबकि लेवल-13 या लेवल-14 के कर्मचारियों का डीए बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच है. अगर सरकार से इस बारे में बातचीत होती है तो सरकारी कर्मचारियों का डीए बकाया भी बदल जाएगा.
डीए में 4% की बढ़ोतरी
सितंबर में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. डीए 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था, जिसे जनवरी 2022 में बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया था.
दिलचस्प बात यह है कि 4% डीए बढ़ोतरी से देश भर में 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ है.