अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में शेयर होल्डर हैं तो आपकी चांदी होने वाली है. सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 1550 फीसदी यानि प्रति शेयर 15.50 रुपये का डिविडेन्ड देने की घोषणा की है. बता दें, पिछले 11 सालों में ये सबसे अधिक है. प्राइवेट बैंक ने शनिवार, 23 अप्रैल, 2022 को हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अपने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की सिफारिश के बारे में भारतीय एक्सचेंजों को सूचित किया है.
1 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर 1550% का रिटर्न
एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज कम्युनिकेशन साइटिंग में इस प्रपोजल के बारे में बताया था. इसमें कहा गया है कि बैंक के 1 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर 1550% का रिटर्न निर्धारित किया गया है. बैंक ने कहा, "हमें यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में, 1/- रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लिए नेट प्रॉफिट में से प्रत्येक के लिए 15.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.”
कौन ले सकेगा इसका फायदा?
डिविडेंड के लिए 13 मई 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसके मुताबिक, जिन भी इन्वेस्टर्स के पास इस तारीख को बैंक के शेयर होंगे, वो ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.
आपको बता दें, ये डिविडेंड आज तक का सबसे ज्यादा है. इससे पहले जून 2011 में, एचडीएफसी बैंक ने ₹16.50 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी, जो 20 अप्रैल 2001 के बाद से बैंक द्वारा दिया गया दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड था.
गौरतलब है कि हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने एक बहुत बड़े चेंज का एलान किया था. इसमें बैंक ने अपने और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की थी.