PM Mudra Loan Yojana: अगर आप कोई बिजनेस शुरू (Business opportunity) करने जा रहे हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं. केंद्र सरकार (Central Government) अब आपको बिजनेस शुरू करने के लिए पूरे 10 लाख रुपये की मदद कर रही है. केंद्र सरकार स्टार्ट अप के लिए या फिर किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की सुविधा दे रही है, जिसके तहत आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार कई खास स्कीम चला रही है , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इसी में से एक है. इसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है. इसकी खास बात यह है कि आपको बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाएगा और आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.
बिना किसी तय ब्याज दर के मिलता है यह लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है. आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 स्टेप में मिल सकता है. इसमें पहला स्टेप शिशु लोन है. इसके अलावा दूसरा स्टेप किशोर लोन और तीसरा स्टेप तरुण लोन है. शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा.
छोटे कारोबारियों के लिए बेस्ट है ये लोन
छोटे कारोबारियों इस लोन का फायदा उठा सकते हैं . जैसे - दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.
ये लोन आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक कहीं से भी ले सकते हैं. आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है.
आप लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे.