इन दो इंजीनियर्स ने लॉन्च की One Step Solar App, सोलर प्लांट लगवाना हुआ बहुत आसान, Shark Tank India से मिली 1 करोड़ की फंडिंग

यह कहानी है गुजरात के स्टार्टअप, Solnce की, जिसे दो इंजीनियर्स, यश तारवाड़ी और चिंतन शाह ने साल 2020 में लॉन्च किया था.

One Stop Solar App launched by Surat Entrepreneurs
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीज़न 4 में आए एक स्टार्टअप की हर तरफ चर्चा हो रही है. यह कहानी है गुजरात के स्टार्टअप, Solnce की, जिसे दो इंजीनियर्स, यश तारवाड़ी और चिंतन शाह ने साल 2020 में लॉन्च किया था. अपने स्टार्टअप के तहत, यश और चिंतन ने देशवासियों के लिए एक वन-स्टॉप सोलर ऐप पेश कर रहे हैं. इस ऐप के बारे में फाउंडर्स का दावा है कि यह ऐप सोलर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को लोगों के लिए इतना आसान बना रहा है जैसे कि पिज़्ज़ा डिलीवर करना. 

1000 से ज्यादा घरों में दे चुके हैं सर्विसेज 
शार्क टैंक इंडिया के शो में यश और चिंतन ने बताया कि लोगों की सोलर ज़रूरतों को समझने से लेकर प्रोडक्ट और कीमत की तुलना तक, उनकी ऐप पर सबस कुछ आसानी से किया जा सकता है. यानी कि आप बस ऑनलाइन ऐप पर अपने घर की ज़रूरत के हिसाब से सोलर इंस्टॉसेशन बुक कर सकते हैं. 

आंकड़ों की बात करें तो फाउंडर्स ने दावा किया है कि वे पहले ही 1000 से ज्यादा घरों और 150 से ज्यादा इंडस्ट्रीज़ में सोलर पैनल लगा चुके हैं. साथ ही, भविष्य के स्वच्छ और हरित सौर ऊर्जा के साथ, उन्हें आने वाले दिनों में उम्मीद है कि उनकी ऐप और अच्छा परफॉर्म करेगी. 

कैसे करती है सोलर ऐप काम
Solnce App आपके घर, ऑफिस या किसी दूसरी जगह पर सोलर इंस्टॉलेशन को बहुत आसान बना सकती है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ऐप पर सिर्फ कुछ क्लिक्स में आप अपना सोलर प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं, कीमतों की तुलना कर सकते हैं और भरोसेमंद लोकल सोलर इंस्टॉलर्स से जुड़ सकते हैं. यह ऐप आपको हर एक कदम पर गाइड करती है. 

स्टेप 1
अपनी सोलर ज़रूरतों को करें कैल्क्यूलेट: यह समझें कि आप कितनी बिजली इस्तेमाल करते हैं. अपनी ज़रूरत के हिसाब से सोलर सेटअप का चयन करें. 

स्टेप 2
अपने सोलर पैनल चुनें: अपने एनर्जी और बजट गोल्स के हिसाब से आप एक भरोसमंद सोलर पैनल ब्रांड चुन सकते हैं. 

स्टेप 3
प्रोजेक्ट डिटेल्स मांगें: आप अपने सोलर प्रोजक्ट का 3D वीडियो सहित एक डिटेल्ड टेक्निकल डॉक्यूमेंट मांग सकते हैं. 

स्टेप 4
बिड्स (बोली) की तुलना करें और चुनें: इसमें देखें कि अलग-अलग कंपनी आपके प्रोजेक्ट की क्या कीमत ले रही हैं और जो कंपनी आपके बजट के मुताबिक हो, वह चुन सकते हैं.  

कमा चुके हैं 20 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू
शार्क टैंक इंडिया शो में यश और चिंतन ने अपनी पिच देते हुए शार्क्स से कंपनी में 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले 1 करोड़ की फंडिंग की मांग की. पिच के बाद जब लेंसकार्ट के फाउंडर, पीयूष बंसल ने कंपनी के रेवेन्यू के बारे में पूछा, तो पिचर्स ने बताया कि अब तक, उन्होंने 20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. इससे हर कोई हैरान हो गया. आगे जब उनसे पूछा गया कि आने वाले तीन से पांच साल में और कितना रेवेन्यू कमा सकते हैं तो फाउंडर्स ने जवाब दिया- 7,000 करोड़. 

2.5% इक्विटी के लिए मिली एक करोड़ की डील 
यश और चिंतन के विजन ने सभी शार्क्स को प्रभावित किया और लगभग सभी ने उन्हें ऑफर्स भी दिए. कुणाल बहल ने उन्हें 10 प्रतिशत इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये जबकि अनुपम मित्तल ने 3 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये की वसूली होने तक 1 प्रतिशत रॉयल्टी का ऑफर दिया. 

दूसरी ओर, पीयूष बंसल ने 5 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. अमन गुप्ता ने 3 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये ऑफर किए. आखिर में, यश और चिंतन न अमन गुप्ता से डील फाइनल की, जिन्होंने उन्हें फाइनली 2.5 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1 करोड़ ऑफर किया.

 

Read more!

RECOMMENDED