Gurugram के Penthouse ने तोड़े Real Estate Market के सारे Record... 190 Crore में बिका पेंटहाउस... जानिए कैसे बनी भारत की सबसे महंगी प्रॉपर्टी

गुरुग्राम में 190 करोड़ की प्रॉपर्टी बिकने से रियल एस्टेट मार्केट में मची खलबली. प्रॉपर्टी ने कीमत के मामले में स्थापित किया नया रिकॉर्ड.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

अपना घर होना हर किसी का सपना होता है. लेकिन आज के रियल एस्टेट वर्ल्ड में घरों की कीमत आसमान छू रही हैं. कहीं लाखों में तो कहीं करोड़ों में  किसी घर की कीमत को लगाया जाता है. ऐसे में किसी आम आदमी के लिए घर खरीदना कोई पहाड़ चढ़ने से कम नहीं हैं. 

लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस क्षेत्र को एक निवेश क्षेत्र की तरह देखते हैं तो कुछ लग्जरी के लिए के तौर पर, और करोड़ों का घर खरीद लेते हैं. करोड़ों के घर की बात हो रही है तो हाल ही में एक ऐसा घर खरीदा गया है जिसने खरीददारी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. 

किस घर ने तोड़े रिकॉर्ड
गुरुग्राम में एक पेंटहाउस खरीदा गया है. हैरत की बात यह है कि इसकी कीमत 190 करोड़ रुपए है. इसका एरिया 16,920 वर्ग फुट है. इस पेंटहाउस को इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ऋर्षि पार्ती ने खरीदा है. 

कैसे बना सबसे महंगा घर 
कीमत के मामले में बात करें तो इससे पहले मुबंई में 263 करोड़ का घर खरीदा जा चुका है. लेकिन जब की घर खरीदा जाता है तो उसकी कीमत वर्ग फुट की कीमत के अनुसार लगाई जाती है. 

मुंबई के 263 करोड़ वाली कीमत का घर लोढ़ा मालाबार में स्थित है. उसकी कीमत को जब लगाया गया तो प्रति वर्ग फुट 1.4 लाख रुपए दिए गए थे. लेकिन गुरुग्राम में खरीदे गए इस पेंटाहाउस के लिए 1.8 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट दिए गए है. यह कीमत कार्पेट एरिया की है. जो इसे सबसे महंगे घर का दर्जा दिलाता है.

कितनी दी गई स्टांप ड्यूटी
ऋषि पर्ती द्वारा खरीदी गई इस प्रापर्टी को दो दिसंबर को रजिस्टर करवाया गया था. जिसके लिए 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया. रियल एस्टेट के इस सौदे ने इस क्षेत्र में खलबली मचा दी है.

कौन हैं ऋषि पार्टी
वह गुरुग्राम के एक बड़े बिजनेसमैन हैं. इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर के अलावा भी वह तीन कंपनियों के डायेक्टर है. इन कंपनियों में फाइंड माय स्टे प्राइवेट लिमिटेड, इंटीग्रेटर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं.

लग्जरी की बढ़ती मांग
190 करोड़ के इस पेंटहाइस की खरीद को देखते हुए साफ होता है कि लोग लग्जरी के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं. केवल यही नहीं आम आदमी भी सुख-सुविधा के लिए अपने पैर अब धीरे-धीरे चादर से बाहर निकालने लगा है. फिर चाहे वह प्रॉपर्टी हो या गाड़ी. 


 

Read more!

RECOMMENDED