आजकल के माहौल में नौकरी मिलना ही एक चुनौती है. ऐसे में कोई अपनी नौकरी छोड़ दे तो सब उसे पागल ही कहेंगे. पर आज हम आपको सुना रहे हैं ऐसे दो युवाओं की कहानी जिन्होने अपनी जॉब छोड़कर एक नई शुरूआत की है.
हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले दो युवाओं ने इंजीनियरिंग की नौकरी ठुकरा कर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है. ये दोनों सोनीपत शहर में अलग-अलग जगह वेज बिरयानी की स्टॉल लगाते हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं. साथ ही, अपने जैसे युवाओं के लिए एक मिसाल भी पेश कर रहे हैं.
लगाई इंजीनियर्स वेज बिरयानी स्टॉल:
सोनीपत के सेक्टर 15 के रहने वाले नाम रोहित ने पॉलिटेक्निक और सचिन ने बीटेक की पढ़ाई की है. दोनों ने 4-5 साल तक नौकरी भी की थी. इन दोनों युवाओं का कहना है कि इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर नौकरी ज्वाइन की लेकिन, जॉब में उन्हें सैलरी बहुत कम मिलती थी. इसीलिए दोनों ने नौकरी छोड़कर कुछ अलग करने की ठानी.
रोहित और सचिन अब सोनीपत शहर में इंजीनियर वेज बिरयानी नाम से स्टॉल लगाते हैं और सभी को वेज बिरयानी खिला रहे हैं. उनका कहना है कि इससे वे लाखों रुपए कमा रहे हैं और अपने काम से संतुष्ट हैं. उनको बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है.
लोगों को भाया बिरयानी का स्वाद:
ये दोनों युवा लोगों के बीच जाकर अपनी बिरयानी की मार्केटिंग कर रहे हैं. इन दोनों का कहना है कि लोगों को इनकी बिरयानी बहुत पसंद आ रही है और यही कारण है कि उनकी अच्छी कमाई हो रही है. दूसरे युवाओं से इनका बस यही कहना है कि बेरोजगारी की समस्या सब जगह है लेकिन इसका समाधान खुद ही निकालना होगा.
इसलिए हाथ पर हाथ रखकर बैठने की बजाय कुछ करने पर जोर देना चाहिए.
(पवन राठी की रिपोर्ट)