30 की उम्र से पहले खरीद लें हेल्थ इंश्योरेंस, होंगे ये 4 फायदे

आप जो कमाते हैं उसका सही मैनेजमेंट करना जीवन का भरपूर आनंद उठाने का शानदार तरीका है. आपको यह समझने की जरूरत है कि हादसे बिना किसी चेतावनी के होते हैं. ऐसे में पर्याप्त स्वास्थ्य कवरेज होने से यह पक्का होता है कि आप मौज-मस्ती से भरा जीवन जी सकते हैं और इमरजेंसी के लिए आपके पास अपना कवर हो सकता है.

Health insurance
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • हर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के साथ कुछ वेट‍िंग पीर‍ियड जुड़ा होता है
  • 30 के दशक को पार करने के बाद यह और बढ़ सकता है

आमतौर पर युवाओं को यह गलतफहमी होती है कि हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) सिर्फ बुजुर्ग लोगों के लिए है. लोगों में यह भ्रांति सदियों से चली आ रही है. लेकिन कोविड-19 (Covid 19) के दौर ने हेल्थ इंश्योरेंस की पूरी धारणा को बदल दिया है. मेड‍िकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के मद्देनजर 30 साल की उम्र से पहले, आपको पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको ये फायदे होंगे…

1. कम प्रीमियम लागत

कम उम्र में बीमा का प्रीमियम कम होता है. प्रीमियम का शुल्क आपकी उम्र पर बहुत अधिक निर्भर करता है और आपके 30 के दशक को पार करने के बाद यह और बढ़ सकता है. अगर आपको लगता है कि आप अपने जीवन के 20 के दशक में ठीक और स्वस्थ हैं तो यह बीमा खरीदने का सही समय है. आप इसे कम प्रीमियम दर पर ले सकते हैं.

2. वेट‍िंग पीर‍ियड

हर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के साथ कुछ वेट‍िंग पीर‍ियड जुड़ा होता है. इंश्योरेंस कंपनी के पास पहले से मौजूद अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग अलग वेट‍िंग पीर‍ियड्स होते हैं. यह एक-दो साल तक हो सकती है. कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेने से वेट‍िंग पीर‍ियड नहीं रह जाती. आप जरूरत पड़ने पर क्लेम कर सकेंगे.

3. लाइफस्टाइल में बदलाव

बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के साथ युवा भी हार्ट अटैक जैसी लाइफस्टाइल की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. युवा आबादी आज पहले की तुलना में इन समस्याओं से अधिक प्रभावित है. इसके मायने हुए क‍ि हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में से एक है. जाहिर है, इसे टालना खतरनाक हो सकता है.

4. बेहतर फाइनेंस‍ियल प्लान‍िंग

आप जो कमाते हैं उसका सही मैनेजमेंट करना जीवन का भरपूर आनंद उठाने का शानदार तरीका है. आपको यह समझने की जरूरत है कि हादसे बिना किसी चेतावनी के होते हैं. ऐसे में पर्याप्त स्वास्थ्य कवरेज होने से यह पक्का होता है कि आप मौज-मस्ती से भरा जीवन जी सकते हैं और इमरजेंसी के लिए आपके पास अपना कवर हो सकता है.


 

Read more!

RECOMMENDED