Auto Expo 2023: Honda ने पेश की धांसू कार Jazz, सेफ्टी के लिए लगाए हैं 10 एयरबैग, जानिए इसकी खासियत

Auto Expo 2023 में Honda ने न्यू जनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट को लोगों के सामने पेश किया. होंडा की इस कार को सेफ्टी टेस्टिंग में 5 स्टार हासिल किया है. इस कार में चालकों की सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग लगाए गए हैं.

Honda Jazz
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • न्यू जनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट में कई बदलाव किए है

Honda ने Auto Expo 2023 में अपनी एक बेहतरीन कार को लोगों के सामने पेश किया है. इस कार को होंडा ने कई सुविधाओं और सेफ्टी फीचर के साथ लोगों के सामने पेश किया. ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी न्यू जनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट का ग्लोबल डेब्यू किया. भारत में बिकने वाली Jazz पिछले जनरेशन की है, जिसकी बिक्री पहले ही कई ग्लोबल मार्केट में बंद किया जा चुका है. लेकिन न्यू जनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट में काफी अपडेट फीचर्स के साथ आने वाली है. 

एडवांस ग्रेड कलर के साथ आएगी
होंडा की न्यू जेनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट कॉपी अपडेटेड फीचर्स के साथ आने वाली है. इसमें आपको डार्क कलर की डिजाइन ग्रिल और एक बोल्ड हेडलाइट मिल सकती है. इस गाड़ी को होंडा ने पहले से ज्यादा अपडेट किया है. इस गाड़ी के आगे और पीछे दोनों के बंपर तो अपडेट किया गया है. होंडा की ये गाड़ी एडवांस ग्रेड कलर के साथ आ सकती है. इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया गया है. 

देखने को मिलेगा नया फिनिश
होंडा ने न्यू जनरेशन जैज के फेसलिफ्टेड वेरिएंट में कई बदलाव किए है. जिसके तहत इसके जैज फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है. इसके अलॉय व्हील्स में भी नई फिनिशिंग दी गई है. कार को एक्सटीरियर कलर Fjord Mist blue में पेश किया जा रहा है. फ्रंट बंपर डिजाइन, स्पोर्टी लैटिस ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक विंग मिरर और 16 इंच के एलॉय व्हील में काफी बदलाव किया गया है. ताकि इसके एडवेंचरस लुक को और भी बेहतर किया जा सके. 

कार के फीचर्स
न्यू जनरेशन Honda Jazz eHEV पावरट्रेन में दो इलेक्ट्रिक मोटर, एक पेट्रोल इंजन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है. इसके साथ ही इसके पेट्रोल इंजन में 79 KW (107 PS) पर 7 KW की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही जनरेटर मोटर में 78KW (106 PS) पर BKW बढ़ोतरी और इलेक्ट्रिक मोटर में 90KW (122 PS) पर 14 PS पावर की बढ़ोतरी की गई है. 

ये मिलेगी सेफ्टी
इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है. न्यू जनरेशन Honda Jazz को 10 एयरबैग के साथ पेश किया जा रहा है. इस कार ने सेफ्टी टेस्टिंग में 5 स्टार की रेटिंग हासिल की है. होंडा की ये कार इस साल की शुरुआत से ही यूरोपीय बाजारों में लोगों के लिए उपलब्ध होगी. 

Read more!

RECOMMENDED