EPF अकाउंट को EPFO से इम्प्लॉयर के EPF ट्रस्ट में ट्रांसफर करने का तरीका, जानें क्या है इसका प्रोसेस

आप ईपीएफ (EPF)अकाउंट को ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके दोनों ही नए और पुराने इम्प्लॉयर इंटरफेस की मदद से ट्रांसफर करने में सक्षम होने चाहिए.

EPF अकाउंट (सांकेतिक तस्वीर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन भी कर सकते हैं ट्रांसफर
  • ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करने के लिए केवाईसी होना जरूरी

नौकरी बदलने के लिए न केवल कार्यालय और कार्यभार बदलना पड़ता है बल्कि इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट को पिछली कंपनी से नए इम्प्लॉयर को ट्रांसफर करना पड़ता है. लेकिन क्या होगा जब नया नियोक्ता ईपीएफ आय के लिए एक निजी ट्रस्ट चलाता है, जबकि पिछला इम्प्लॉयर एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन(EPFO) के साथ ईपीएफ पैसा जमा कर रहा था. 

ऐसे में कर्मचारी को क्या करना चाहिए? ऐसे में क्या वह पुराने ईपीएफ खाते से नए ईपीएफ खाते में, निजी ईपीएफ ट्रस्ट और ईपीएफओ से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे? इसका जवाब है हां, ईपीएफओ दिशानिर्देशों के अनुसार, कोई व्यक्ति अपने ईपीएफ खाते को अपने पूर्व कार्यस्थल से अपने नए इम्प्लॉयर को आसानी से ट्रांसफर कर सकता है, भले ही पिछला या नया खाता ट्रस्ट या ईपीएफओ के पास था या नहीं. 

आप ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर सकते हैं अगर दोनों ही नए और पुराने इम्प्लॉयर एक सामान्य इंटरफेस की मदद से ट्रांसफर करने में सक्षम हैं. हालांकि, अगर सदस्य सेवा साइट पर किसी निश्चित कंपनी या ट्रस्ट का विवरण उपलब्ध नहीं है, तो कर्मचारी को फॉर्म 13 को मैन्युअल रूप से भरना होगा और इसे अपने एचआर डिपार्टमेंट में जमा करना होगा. 

ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ट्रांसफर प्रोसेस शुरू करने से पहले व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका ईपीएफ अकाउंट केवाईसी के अनुरूप है, उनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) उनके आधार फोन से जुड़ा है और यह कि उनके ईपीएफ खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर उनके आधार नंबर से जुड़ा है. 

ट्रांसफर प्रोसेस 

  • सदस्य सेवा साइट पर अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें. 
  • लॉग इन करने के बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर जाएं और 'वन मेंबर- वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)' चुनें. 
  • एक नई विंडो खुलेगी. नए ईपीएफ अकाउंट का विवरण जिसमें आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, यहां दिखाया जाएगा. आपको अपना नया ईपीएफ खाता नंबर देने के लिए कहा जाएगा. 
  • आपको यह चुनने के लिए कहा जाएगा कि आपका ऑनलाइन ट्रांसफर आपके वर्तमान या पिछले इम्प्लॉयर द्वारा स्वीकृत किया जाएगा या नहीं. यह देखने के लिए कि क्या आप ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर वेरिफिकेशन के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं, आपको अपने वर्तमान नियोक्ता से सत्यापित करना चाहिए. 
  • इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालते ही आपकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED