भारत के निवासियों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की पहचान संख्या, आधार है. आज हर एक सरकारी काम के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. बैंकिंग कार्यों से लेकर डिजिटल लेनदेन तक, आपको हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आधार संख्या में व्यक्ति के बायोमेट्रिक्स, फोटो, पता और अन्य विवरण शामिल हैं.
जुर्माने से बचने के लिए सरकार ने आधार को हमारे बैंक खातों और अन्य सेवाओं से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. यह डॉक्यूमेंट न केवल पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है, बल्कि सरकारी स्कीम्स का फायदा लेने के लिए भी जरूरी है.
UIDAI की वेबसाइट पर ले सकते हैं जानकारी
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर FAQs सेक्शन आपको आधार से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकती है. जैसे इसी सेक्शन में बताया गया है कि वैध भारतीय पासपोर्ट के साथ एक एनआरआई (चाहे नाबालिग हो या वयस्क) किसी भी आधार केंद्र से आधार के लिए आवेदन कर सकता है.
NRI के आधार कार्ड से जुड़े कुछ अन्य सवालों के जवाब आप जान सकते हैं:
सवाल: मैं एक एनआरआई हूं और मेरे पास आधार है. क्या मेरे आधार और पासपोर्ट के आधार पर मेरे जीवनसाथी का नामांकन हो सकता है?
जवाब: यदि जीवनसाथी एनआरआई है - पहचान के प्रमाण (पीओआई) के रूप में आवेदक का वैध भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य है.
यदि पति या पत्नी भारतीय निवासी हैं (एनआरआई नहीं) - आपके पासपोर्ट (आपके पति या पत्नी का नाम) सहित कोई भी संबंधित दस्तावेज परिवार के मुखिया (HOF) के तहत नामांकन के लिए उपयोग किया जा सकता है.
NRIs के लिए आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया भारतीय नागरिकों के समान है. एक एनआरआई यूआईडीएआई के स्वयं सेवा पोर्टल के माध्यम से और आधार कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नामांकन केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकता है.
ऐसे करें अप्लाई