पूरे सीजन मिलेंगे हजारों ग्राहक, होगी लाखों की कमाई, जानें Railway Station पर कैसे खोलें Shop

Indian Railway News: अगर आप रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अब रेलवे ने लोकल प्रोडेक्ट को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की है. आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर पूरे प्रकिया की आपको जानकारी मिल जाएगी.

Railway Station ( फाइल फोटो)
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • एक स्टेशन एक प्रोडक्ट के तहत रेलवे स्टेशन कर सकते अपना व्यवसाय
  • भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी

रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने के साथ बेहतर भविष्य के लिए व्यवसाय के अवसर भी मुहैया कराता है. रेल में लाखों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर सफर करते हैं. लाखों यात्री अपनी ट्रेन के आने का इंतजार रेलवे स्टेशन पर करते हैं. आपने जब भी रेल में यात्रा की होगी तो स्टेशन पर आपने देखा होगा की कई तरह की दुकानों के जरिए लोग वहां व्यवसाय कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं, तो आप क्या-क्या कर सकते हैं और किस तरह के जरूरी कागजों की आपको जरूरत होगी.

सबसे पहले तो आपको इंडियन रेल या आईआरसीटीसी के वेबसाइट के जरिए ये जानकारी प्राप्त करनी होगी कि जिस रेलवे स्टेशन पर आप दुकान लेने के इच्छुक हैं, वहां पर दुकान उपलब्ध है या नहीं. ये आपको टेंडर प्रक्रिया में ही पता चल जायेगा.

स्टेशन पर किस तरह की दुकान लगा सकते हैं?

इसमें काम करने की अलग अलग व्यवसाय के अनुरूप लागत होती है, जैसे दुकान के साइज और लोकेशन के हिसाब से रेलवे आपसे एक फीस लेगा. उसके बाद जो भी व्यवसाय आपको करना होगा, इसके हिसाब से आप लागत लगा सकते हैं. इसमें बुक स्टाल, टी और काफी स्टाल, फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल, शामिल हो सकते हैं. जिसकी लागत करीब 40 हजार से 3 लाख तक आ सकती है. वहीं रेलवे कई छोटे स्टॉल भी देता है, उनकी लागत और भी कम हो सकती है. ये जगह और साइज पर निर्भर भी करता है.

एक स्टेशन एक प्रोडक्ट के तहत कर सकते अपना व्यवसाय

ये योजना रेलवे ने लोकल प्रोडेक्ट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है. इसमें उन प्रोडेक्ट को दुकानों के माध्यम से बेचा जायेगा, जो इस जगह में प्रसिद्ध हो या उसका निर्माण इस राज्य या जिले में किया जाता है. आम तौर जब भी आप किसी स्टेशन से गुजरते हैं, तो इसे आप उस जगह की निशानी के तौर पर भी खरीदते हैं.

कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज होने चाहिए?

अगर आप रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है.

कैसे करें अप्लाई

इसके लिए आपको आईआरसीटीसी या रेलवे की वेबसाइट पर ये देखना होगा कि क्या जिस संबंधित स्टेशन पर आप दुकान चाहते हैं, वहां के लिए टेंडर निकला है या नहीं.

टेंडर निकलने की प्रक्रिया में फॉर्म को भरने के बाद रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएम ऑफिस में फॉर्म भरके जमा कराना होगा या इसको ऑनलाइन भी अब भर सकते हैं.

आवेदन की प्राप्ति के बाद रेलवे आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा और उसके बाद आप टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इन सबके लिए  सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.  www.indianrailways.gov.in
 

Read more!

RECOMMENDED