इस बिज़नेस में है अच्छी कमाई, कम लागत में शुरू कर कमा सकते हैं लाखों, जानिए...

क्या आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या और कैसे? तो आज हम आपको बता रहे हैं एक कमाल का बिज़नेस आईडिया जिसे आप एक लाख रुपए से कम की लागत में शुरू कर सकते हैं. और इस बिज़नेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्योंकि आज के जमाने में यह बिज़नेस खूब डिमांड में है. हम बात कर रहे हैं- ‘पैकर्स एंड मूवर्स’ बिज़नेस की.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • बढ़ रही है इस बिज़नेस की डिमांड
  • घर में शुरू कर सकते हैं ऑफिस
  • ऑनलाइन कर सकते हैं मार्केटिंग

क्या आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या और कैसे? तो आज हम आपको बता रहे हैं एक कमाल का बिज़नेस आईडिया जिसे आप एक लाख रुपए से कम की लागत में शुरू कर सकते हैं. 

और इस बिज़नेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्योंकि आज के जमाने में यह बिज़नेस खूब डिमांड में है. हम बात कर रहे हैं- ‘पैकर्स एंड मूवर्स’ बिज़नेस की. जी हां लोगों के सामान को पैक करके एक जगह से दूसरी जगह या एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने का काम. 

क्यों है इस बिज़नेस की डिमांड: 

हम सब जानते है कि चाहे पढ़ाई हो या नौकरी, हर साल लाखों की तादाद में लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते ही हैं. कोई पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में जाता है तो कोई नौकरी के लिए. फिर हर दो-तीन साल में कभी हायर स्टडीज तो कभी नौकरी में तबादला, शहर जरूर बदलता है. 

ऐसे में हर बार नए शहर में जाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होती है. लेकिन इस सबमें परेशानी है कि सामान को कैसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं. क्योंकि किताब-कॉपी से लेकर घरेलू चीजों तक, सामान बहुत सारा हो जाता है. और सिर्फ घर ही नहीं कई बार कंपनियों को भी अपने ऑफिस बदलने के लिए इन सर्विसेज की जरूरत पड़ती है. और इसलिए ज्यादातर लोग पैकर्स एंड मूवर्स को हायर करते हैं. 

पिछले कुछ सालों में माइग्रेशन बढ़ने से पैकर्स एंड मूवर्स की सर्विसेज की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है. इसलिए यह एक अच्छा बिज़नेस विकल्प है. 

इन साधनों की पड़ेगी जरूरत:

पैकर्स एंड मूवर्स बिज़नेस में आप एक जगह से लोगों के घरों का सामान पैक करके, इसे किसी गाड़ी में सुरक्षित तरीके से लोड करके दूसरी जगह तक पहुंचाते हैं. इसके लिए आपको पैकिंग कार्टून्स, पैकिंग पेपर, पैकिंग टेप, रस्सी और कुछ अन्य औजारों जैसे कैंची, चाकू, स्टीकर आदि की जरूरत पड़ती है. 

इसके अलावा आपको अपने ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए एक सिस्टम भी चाहिए. और आखिरी जरुरी चीज है कि आपके पास वाहन की सुविधा हो. जिससे आप सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. आप वाहन किराये पर भी ले सकते हैं.  

कैसे शुरू करें बिज़नेस: 

पैकर्स एंड मूवर्स बिज़नेस लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री का हिस्सा है. इसे आप छोटे से लेकर बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं. हालांकि सलाह यही दी जाती है कि आप पहले छोटे लेवल से शुरुआत करें. इसके लिए सबसे पहले अपना प्लान बनाएं कि आप किन एरिया में यह बिज़नेस करना चाहेंगे.

इसके बाद अपने बिज़नेस का अच्छा-सा नाम सोचे और बिजनेस को प्रोपराइटर, पार्टनरशिप या कंपनी फार्मेट में रजिस्टर करवा लें. इसके बाद कंपनी का PAN कार्ड बनवाएं और एक बैंक अकाउंट के खाता खुलवाएं. इसके बाद आप ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करें.

आजकल सभी बिज़नेस ऑनलाइन चल रहे हैं. इसलिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी कंपनी की वेबसाइट जरूर बनवाएं और MSME में इसका रजिस्ट्रेशन करें. इस बिज़नेस में आप लोगों को सर्विस देंगे इसलिए आप सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन अवश्य करें.

घर में शुरू कर सकते हैं ऑफिस: 

आगे सवाल आता है कि आपके पास ऑफिस होना चाहिए जहां सभी काम हो सकें. अगर आपके पास अपना कोई ऑफिस नहीं है तो शुरुआत में किराये की जगह लेने से बेहतर है कि आप अपने घर से काम शुरू करें. अपने घर में एक छोटे से कमरे या किसी जगह को अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करें.

और जब आप अच्छा कमाने लगे और काम बढ़ जाये तब आप ऑफिस के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं.

इस तरह करें मार्केटिंग: 

सबसे पहले तो आप अपने सभी जानने वालों को अपने बिज़नेस के बारे में बताएं. क्योंकि ‘माउथ ऑफ़ वर्ड’ से सबसे अच्छी मार्केटिंग होती है. 

  • सोशल मीडिया पर बनाएं अपना अकाउंट.
  • जस्ट डायल और सुलेखा जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर करें अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन.
  • आपके पास अगर बजट है तो आप पैम्फलेट भी छपवा सकते हैं. 

इसके अलावा हमेशा सामान मूव करने से पहले उसका इंश्योरेंस करवाएं ताकि अगर किसी तरह का नुकसान हो तो आपको अपनी जेब से न भरना पड़े. 

अच्छे से काम करेंगे तो कमा सकते हैं लाखों: 

अगर आप अपने सभी ग्राहकों को अच्छी सर्विस देते हैं तो आपको लगातार ऑर्डर मिलते हैं. किसी भी बिज़नेस में ग्राहकों द्वारा की गई मार्केटिंग ही बेस्ट होती है. इसलिए आप कोशिश करें कि अपने सभी ग्राहकों को समय पर अच्छी से अच्छी सर्विसेज दें. 

इससे आप आसानी से सालाना चार से पांच लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं. कोशिश करें कि आप पहले साल में अपनी इन्वेस्टमेंट वसूल लें. इसके बाद मिलने वाले प्रॉफिट को बिज़नेस आगे बढ़ाने में लगाएं.  

Read more!

RECOMMENDED