आजकल डिजिटल लेन देन काफी बढ़ गया है. इसलिए लोग कैश या एटीएम कार्ड साथ लेकर नहीं चलते हैं. लेकिन कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में फर्ज कीजिए कि एटीएम से आपको कैश निकालना है और फिर याद आता है कि कार्ड तो घर भूल गए हैं. इसके बाद आप परेशान हो जाते हैं. आज हम आपके इसी परेशानी को खत्म करने के लिए आसान सा तरीका लेकर आए हैं. जिसके माध्यम से सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल कर एटीएम से जब चाहें आप कैश निकाल सकते हैं.
यूपीआई करेगा मदद
यूपीआई ने ऑनलाइन लेनदेन को काफी आसान बना दिया है. कुछ भी खरीदना हो पल में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में चला जाता है. लेकिन यूपीआई सिर्फ ऑनलाइन लेनदेन में ही हमारी मदद नहीं करता है बल्कि बिना कार्ड के कैश निकालने में भी हमारी मदद करता है. बता दें कि बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक और अन्य बैंकों के एटीएम पर उपलब्ध है. लेकिन इसके लिए फोन में GooglePay, PhonePe, Paytm या अन्य UPI सपोर्टेड ऐप होना चाहिए.
ये है तरीका