अब फिर से खाते में आ रही है LPG Gas Cylinder Subsidy, ऐसे करें चेक

सरकार का लक्ष्य है कि सभी घरों तक एलपीजी गैस चूल्हा और सिलेंडर पहुंचाया जाए. देश के न जाने कितने ऐसे गरीब लोग हैं, जो एलपीजी सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं.

LPG Gas Cylinder
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • वे लोग जिनकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये है, उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा
  • आपका एलपीजी गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

पिछले कुछ समय से लोगों के बैंक अकाउंट में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की सब्सिडी नहीं आ रही थी. लेकिन अब ये अकाउंट में आनी शुरू हो गई है. इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) आधार कार्ड से लिंक हो. इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी. ऑफलाइन में आपको अपने गैस एजेंसी (Gas Agency) पर जाकर इसे करवाना होगा.  

कैसे चेक करें सब्सिडी?

-सबसे पहले एलपीजी की आधिकारिक वैबसाइट mylpg पर जाएं

-इसके बाद दाहिने तरफ आपको कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी  

-अब अपने सर्विस प्रोवाइडर जैसे भारत गैस, एचपी गैस, या इंडेन की फोटो पर क्लिक करें

-अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की डिटेल्स मिलेंगी

- साइन इन या न्यू यूजर पर क्लिक करें

-अब एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन दिया जायेगा, इसपर क्लिक करें 

-यहां से आप आसानी से पता कर पाएंगे कि आपको कितनी सब्सिडी मिल रही है
 
आपको बता दें, अगर आपकी सब्सिडी नहीं आ रही है, तो 18002333555 टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत करें. 
 
कौन ले सकते है गैस सब्सिडी?

गौरतलब है कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी घरों तक एलपीजी गैस चूल्हा और सिलेंडर पहुंचाया जाए. देश के न जाने कितने ऐसे गरीब लोग हैं, जो एलपीजी सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं. हालांकि, वे लोग जिनकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये है, उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. पहले ये इनकम 12 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे घटाकर 10 लाख कर दिया गया है. 

 

Read more!

RECOMMENDED