Women Entrepreneurs in Hurun India Under-35 List: Ghazal Alagh से लेकर Saloni Anand तक... इन 7 महिलाओं ने लिस्ट में बनाई जगह, हर एक उद्यमी की कहानी जानिए

हुरुन इंडिया अंडर-35 की पहली लिस्ट में 150 एंटरप्रन्योर को शामिल किया है. इस लिस्ट में 7 महिला उद्यमियों को भी जगह दी गई है. इसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ अनंत अंबानी की साली अंजली मर्चेट को भी जगह दी गई है. इसमें से 4 महिला उद्यमी फैमिली बिजनेस को संभाल रही हैं. जबकि 3 महिलाओं ने खुद का बिजनेस खड़ा किया है.

Saloni Anand, Anjali Merchant and Ghazal Alagh (Photo/Instagram)
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

हुरुन इंडिया ने 35 साल से कम उम्र के भारतीय एंटरप्रन्योर की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें देश के 150 युवा बिजनेसमैन को शामिल किया गया है. इसमें उन एंटरप्रन्योर को शामिल किया गया है, जिनके बिजनेस की वैल्यूएशन 50 मिलियन डॉलर है. जबकि नेक्स्ट जनरेशन बिजनेस एंटरप्रन्योर की वैल्यूशन 100 मिलियन डॉलर है. 

इस लिस्ट में 7 महिला उद्यमियों को भी जगह मिली है. जिसमें से 4 फैमिली विरासत को संभाल रही हैं. 35 साल से कम उम्र के एंटरप्रन्योर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, परिता पारेख, गजल अलघ, सलोनी आनंद, अनेरी पटेल, अंजलि मर्चेंट और अनीशा तिवारी शामिल हैं. चलिए आपको इन महिला उद्यमियों और उनके बिजनेस के बारे में बताते हैं.

परिता पारेख-
हुरुन इंडिया अंडर-35 की पहली लिस्ट में 32 साल की परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी के तौर पर शामिल किया गया है. परिता टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल (Toddle) की को-फाउंडर हैं. यह सभी शिक्षण और सीखने की जरूरतों के लिए एक मंच है. इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इसकी शुरुआत परिता पारेख के साथ दीपांशु अरोड़ा, गौतम अरोड़ा, मिस्बाह जाफरी और निखिल पूनावाला ने की थी. इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है.

परिता ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. परिता पारेख पढ़ाई के साथ स्विमिंग में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उन्होंने 3 साल की उम्र में तैरना सीखा था. 11 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल लेवल पर स्विमिंग कॉम्पिटिशन में मेडल जीतने लगी थी. परिता ने 4 FINA विश्व चैंपियनशिप, एफ्रो-एशियाई खेलों और 2 दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. परिता ने भारत की सबसे कम उम्र की इंटरनेशनल तैराक होने का रिकॉर्ड बनाया.

ईशा अंबानी-
हुरुन इंडिया अंडर-35 की पहली लिस्ट में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को भी शामिल किया गया है. ईशा को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल एंटरप्रन्योर के तौर पर शामिल किया गया है. 32 साल की ईशा अंबानी को इस लिस्ट में 31वें पायदान पर रखा गया है. उनका जन्म 23 अक्तूबर 1991 को हुआ. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान ग्रेजुएशन किय है. जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

ईशा रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रही हैं. उन्होंने साल 2022 में कारोबार की कमान संभाली थी. वो रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. ईशा अंबान रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम का हिस्सा हैं. ईशा नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र से भी जुड़ी हुई हैं. साल 2023 में ईशा अंबानी को फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित GenNext एंटरप्रन्योर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

गजल अलघ-
हुरुन इंडिया की लिस्ट में 35 साल की गजल अलघ का नाम भी शामिल है. गजल अलघ ममाअर्थ (Mamaearth) की को-फाउंडर हैं. उनका जन्म 2 सितंबर 1988 को चंडीगढ़ में हुआ. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. साल 2011 में उनकी शादी वरुण अलघ से हुई. साल 2012 में उन्होंने एक वेबसाइट की शुरुआत की, जहां लोगों को उम्र और वजन के हिसाब से डाइट प्लान बताया जता था.

गजल अलघ ने मामाअर्थ को शुरू करने का आइडिया उनके बच्चे को जन्म के बाद आया. उनके बच्चे को स्किन की प्रॉब्लम थी. इसके लिए उन्होंने कई प्रोडक्ट तलाश किए. लेकिन भारत में इस प्रोडक्ट पर ज्यादा काम नहीं हो रहा था. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने ममाअर्थ की शुरुआत की थी.

सलोनी आनंद-
हुरुन इंडिया अंडर-35 की पहली लिस्ट में ट्रेया हेल्थ (Traya Health) की को-फाउंडर सलोनी आनंद को भी जगह मिली है. सलोनी 34 साल की हैं. सलोनी मुंबई में एक कंप्यूटर इंजीनियर थीं. लेकिन पति की बाल झड़ने के बाद उन्होंने बिजनेस में कदम रखा. साल 2020 में दिसंबर महीने में उन्होंने ट्रेया को लॉन्च किया था. ट्रेया से बालों के झड़ने की समस्या से निपटने का रास्ता आसान हो गया. 

सलोनी के बिजनेसमैन बनने की कहानी तब शुरू हुई, जब उनके पति के बाल झड़ने लगे. उनकी शादी साल 2017 में हुई. उसके बाद उनके पति अल्ताफ की सेहत संबंधी दिक्कतें होने लगी. उनके बाल तेजी से झड़ने लगे. इस जोड़े ने साल 2018 में भारत और कोरिया के कई अस्पतालों में जाकर इस समस्या से निजात पाने की कोशिश की. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुई.

इसके बाद इस कपल ने आयुर्वेद के एक डॉक्टर से मुलाकात की. तब उनको पता चला कि बाल झड़ने का कारण बाहरी नहीं, बल्कि बॉडी की अंदरुनी दिक्कत है. 5 महीने की मेहनत के बाद अल्ताफ के बाल बढ़ने लगे. इसके बाद कपल ने अपना बिजनेस शुरू करने का सोचा. 

अनेरी पटेल-
हुरुन इंडिया की लिस्ट में 33 साल की अनेरी पटेल (Aneri Patel) को भी जगह मिली है. अनेरी पटेल गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation) की डायरेक्टर हैं. वो कंपनी के सभी रणनीतिक और मार्केटिंग का काम संभालती है.

अनेरी ने लंदन बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने साल 2014 में लंदन बिजनेस स्कूल में इंडियाा बिजनेस फोरम की कार्यकारी समिति की सदस्य के तौर पर काम किया है.

अंजली मर्चेंट-
हुरुन इंडिया अंडर 35 की पहली लिस्ट में 34 साल की अंजली मर्चेंट (Anjali Merchant) को शामिल किया गया है. अंजली एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. यह कंपनी भारत में दवाइयां बनाती है.

अंजली अनंत अंबानी की साली हैं. अंजली की बहन राधिका की शादी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ हुई है. अंजली अपने परिवार की 2000 करोड़ की कंपनी चलाती हैं.

अंजली मर्चेंट की पढ़ाई-लिखाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स के बैब्सन कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की. अंजली ने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया है.

साल 2020 में अंजली ने बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी की. उनका एक बेटा भी है. अमन मजीठिया भी एनकोर हेल्थकेयर के साथ जुड़े हैं.

अनीशा तिवारी-
हुरुन इंडिया की लिस्ट में 33 साल की अनीशा तिवारी का भी नाम है.  अनीशा अरबपति फार्मा कारोबारी लीना तिवारी की बेटी हैं. अनीशा को साल 2022 में यूएसवी फार्मास्यूटिकल्स (USV Pharmaceuticals) में डायरेक्टर बनाया गया. वो बिजनेस में अपनी मां की मदद करती हैं. यह कंपनी में कार्डियोवस्कुलर और डायबिटीज से संबंधित दवाई बनती है.

अनीशा गांधी तिवारी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्ब्रिज से पीएचडी की.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED