Homemaker turned Business Woman: देसी बीजों का स्टार्टअप शुरू करके बिजनेसवुमन बनी गृहिणी, 50 लाख रुपए है टर्नओवर

चंदना गडे ने अपने पति नवीन गडे के साथ सीडबास्केट एग्रो सर्विसेज की सह-स्थापना की. वह पूर्व एमसीए ग्रेजुएट हैं. वह तेलंगाना के खम्मम जिले में एक किसान परिवार में पली-बढ़ी हैं.

Seedbasket founder Chandana Gade (Photo: Website)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • अवसर को पहचान शुरू किया बिजनेस
  • छह महीने के भीतर मिला मुनाफा

हैदराबाद स्थित चंदना गडे, 'सीडबास्केट' की फाउंडर हैं. यह भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में से एक है, जो लोगों को ऑनलाइन सब्जियों, फलों के देसी बीज, ग्रो बैग और अन्य होम/टेरेस गार्डनिंग उत्पाद उपलब्ध कराता है. चंदना के लिए खेती कोई नई बात नहीं थी क्योंकि वह और उनके पति नवीन गडे दोनों एक किसान परिवार से हैं. चंदना गडे ने अपने पति की मदद से साल 2016 में वेबसाइट 'सीडबास्केट' की शुरुआत की. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक बार न्यूज में देखा कि कैसे केमिकल्स का इस्तेमाल करके सब्जियां उगाई जा रही हैं. और यह सब देखकर चंदना को अपनी बेटी की चिंता हुई क्योंकि वह अपनी बेटी को स्वस्थ और जैविक हरी पत्तेदार सब्जियां और चावल खिलाना चाहती थी. हालांकि, शहर में उन्हें जैविक सब्जियों के ज्यादा विकल्प नहीं मिले और ये महंगी भी थीं. उन्होंने घर पर गार्डनिंग करने के लिए बीजों की देसी किस्मों के बारे में पता किया लेकिन ये आसानी से उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्होंने खुद इस बारे में कुछ करने का सोचा.  

अवसर को पहचान शुरू किया बिजनेस
इस व्यावसायिक अवसर को देखते हुए, चंदना और उनके पति नवीन गडे ने 2016 में सीडबास्केट एग्रो सर्विसेज की सह-स्थापना की. उन्होंने मीडिया को बताया कि, इस कठिन समय में मुझे एक अवसर मिला क्योंकि मेरे जैसे कई माता-पिता हैं जो विशेष रूप से शहरी शहरों में घर पर जैविक सब्जियां उगाना चाहते हैं और घर की बागवानी की जरूरतों के लिए कोई उचित समर्पित वेबसाइट नहीं थी. इसलिए, मैंने एक शुरुआत करने के बारे में सोचा. बागवानी की जरूरतों के लिए समर्पित ई-कॉमर्स वेबसाइट और मेरे पति के साथ मेरे आइडिया पर चर्चा की. उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और वेबसाइट और मोबाइल ऐप विकसित करने में मदद की."

वेबसाइट तैयार करने में छह महीने लगे और इस बीच उन्होंने बाजार और बीज आपूर्तिकर्ता और अन्य बागवानी सामग्री पर रिसर्च की और होम गार्डनिंग से संबंधित ट्रेनिंग लीं. चंदना और उनके पति ने जब वेबसाइट लॉन्च की, तो उन्हें धीरे-धीरे ऑर्डर मिलने लगे, हालांकि शुरुआत में ऑर्डर छोटे थे. लेकिन रिव्यू अच्छे मिले. जिससे उनका काम बढ़ा और ग्राहक भी.   जिसने उन्हें इस 'सीडबास्केट' में और अधिक प्रयास क

छह महीने के भीतर मिला मुनाफा 
चंदना और उनकी टीम ने वेबसाइट लॉन्च करने के छह महीने के भीतर मुनाफा कमाना शुरू कर दिया और कई क्षेत्रीय (तेलुगु) समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में अपने स्टार्टअप 'सीडबास्केट' के बारे में भी दिखाया. अब यह देश में होम-गार्डन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस की टॉप लिस्ट में है. अब तक 'सीडबास्केट' पूरे भारत में 25 हजार से ज्यादा खुशहाल ग्राहकों को बागवानी के बीजों की आपूर्ति कर चुका है. 

उन्होंने वेबसाइट में लगभग 200 विभिन्न प्रकार के उत्पादों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें सभी प्रकार के देशी सब्जियों के बीज, हर्बल, विदेशी और संकर बीज और मौसमी फूल और फलों के बीज और अन्य बागवानी सामग्री शामिल हैं, जिनकी कीमत 25 रुपए से शुरू होती है. महामारी के बाद, लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो गए और बालकनियों, छतों और खुली जगहों पर खुद सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है. इससे न केवल शहरी, बल्कि ग्रामीण स्थानों से भी उन्हें ऑर्डर मिलने लगे. 

50 लाख रुपए तक पहुंचा टर्नओवर 
यह स्टार्टअप वर्तमान में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान राज्यों के ग्राहकों को पूरा करता है. अपने अपार्टमेंट में 1 लाख रुपये और एक कमरे के निवेश से, सीडबास्केट एग्रो सर्विसेज को अब 1,000 से अधिक मासिक ऑर्डर प्राप्त होते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्टअप का सालाना टर्नओवर अब 50 लाख रुपये है. 

सीडबास्केट एग्रो सर्विसेज न केवल देसी बीजों के लिए एक बाजार उपलब्ध कराती है बल्कि शहरी बागवानों को घर पर स्वस्थ और जैविक सब्जियां, फल और फूल उगाने में भी सक्षम बनाती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED