Avoiding layoffs: अब IBM ने भी शुरू की छंटनी...जानिए किसी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले क्या होती हैं महत्वपूर्ण चीजें जिनकी जरूर कर लेनी चाहिए जांच

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने 3900 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है.कंपनी ने बताया कि वह एनुअल कैश टारगेट को हासिल करने में नाकाम रही जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया.

How to avoid Laysoff
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

आईबीएम कॉर्प भी 'छंटनी ड्राइव' में शामिल हो गई है क्योंकि कंपनी ने बुधवार को 3,900 कर्मचारियों को निकाल दिया. टेक हब ने कहा कि छंटनी अभियान कुछ परिसंपत्ति विनिवेश का एक हिस्सा था. मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ (James Kavanaugh)ने कहा कि कटौती किंड्रिल और वाटसन स्वास्थ्य इकाइयों को बंद करने के बाद शेष श्रमिकों पर ध्यान केंद्रित करेगी और कंपनी को लगभग 300 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा. लेकिन कवनुघ ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया कि आईबीएम फोकस क्षेत्रों में नियुक्त करना जारी रखेगा.

आईबीएम ने अपने इस फैसले को लेकर कहा है कि एनुअल कैश टारगेट को हासिल करने में नाकाम रहने के बाद यह निर्णय लिया गया है. कंपनी चौथी तिमाही में अपने टारगेट रेवेन्यू को अचीव करने में भी पिछड़ गई है.

कई लोगों की हुई छंटनी
हाल ही के दिनों में भारत में लगभग 14 स्टार्टअप्स ने 2023 के पहले तीन हफ्तों में 2,100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. इस अवधि में छंटनी की संख्या पिछले साल के तीन-सप्ताह के औसत 1,060 को पार कर गई है, क्योंकि अधिक कंपनियां फंडिंग सर्दी के बीच बने रहने के प्रयास में छंटनी का रास्ता अपनाती हैं. इसके अलावा, अमेरिका में हजारों भारतीय आईटी पेशेवर, जिन्होंने हाल ही में Google, Microsoft और Amazon जैसी कंपनियों में छंटनी के कारण अपनी नौकरी खो दी है, अब अपने कार्य वीजा में निर्धारित अवधि के भीतर नया रोजगार खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

किन चीजों की जांच करें?

  • कंपनी हमेशा दो तरीके से हायरिंग करती है एक फ्रेशर्स जो या तो डायरेकट या फिर कैंपस प्लेसमेंट के जरिए आते हैं दूसरा पर्सनल ग्रोथ के लिए नौकरी बदलते हैं. 
  • एक फ्रेशर को हमेशा नौकरी ज्वाइन करते समय कंपनी की हिस्ट्री जरूर चेक करनी चाहिए. 
  • उसे यह पता लगाना चाहिए कि क्या कंपनी का ऐसा कोई पुराना रिकॉर्ड तो नहीं है कि वो फ्रेशर्स को साल भर के अंदर निकाल देता हो आदि. 
  • दूसरा नौकरी चाहने वालों, प्रोफेशनल्स को तभी नौकरी बदलनी चाहिए, अगर करियर में बदलाव करना बहुत जरूरी हो.
  • यहां तक ​​कि अगर आप मौजूदा माहौल में स्विच करना चाहते हैं, तो कंपनी के साइज, बाजार में पेश किए जाने वाले उत्पादों और बाजार में हिस्सेदारी के मामले में उचित सावधानी बरतनी चाहिए. 
  • इसके अलावा आजकल सोशल प्लेटफार्म पर कंपनी की पब्लिक रेटिंग्स होती हैं उसे जरूर चेक करें.
  • कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें कि कंपनी ने अतीत में कठिन बाहरी कारकों, छंटनी के इतिहास और कंपनी के बारे में वर्तमान और पूर्व कर्मचारी क्या कह रहे हैं, पर कैसे प्रतिक्रिया दी है.


 

 

Read more!

RECOMMENDED