पीएनबी खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना! आज ही करवा लें अपना केवाईसी, वरना हो जाएगी मुश्किल

पीएनबी ने नोटिस जारी करते हुए सूचना दी है कि जिन ग्राहकों का केवाईसी 12 दिसंबर के बाद भी लंबित रहेगा, उन्हें अपने खाते से लेनदेन करने में दिक्कत हो सकती है.

पीएनबी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 12 दिसंबर से पहले करवा लें केवाईसी
  • लेनदेन में हो सकती है दिक्कत

क्या आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है? तो यह खबर आपके लिए वाकई बहुत जरूरी है. पीएनबी के सभी खाताधारकों को आज तक अपना केवाईसी करवा लेना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सेवाओं में कोई समस्या नहीं है. बैंक के मुताबिक जिन ग्राहकों का केवाईसी 12 दिसंबर के बाद भी लंबित रहेगा, उन्हें अपने खाते से लेनदेन करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए, किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए जल्दी करें और 12 दिसंबर तक अपना केवाईसी करा लें.

बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिन ग्राहकों के केवाईसी अपडेट लंबित हैं, उन्हें उनके पंजीकृत पते पर दो नोटिस और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है.

कैसे पता करें कि आपका केवाईसी लंबित है?
आपका पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए आपको कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा. कस्टमर केयर नंबर 18001802222 है, या फिर आप 18001032222 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये दोनों नंबर टोल-फ्री हैं.

अपना केवाईसी कैसे करवाएं
आप बैंक शाखा में जाकर भी अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. आपको बैंक से केवाईसी फॉर्म मिलेंगे, उन्हें भरकर आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और जमा करें. फॉर्म जमा करने के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है. अगर आप घर बैठे अपना केवाईसी अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने दस्तावेज बैंक को ईमेल करने होंगे. ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड मेल आईडी से ही भेजा जाना चाहिए.

 

Read more!

RECOMMENDED