इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वित्त वर्ष 2022-23 या अससेमेंट ईयर के आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आईटीआर 2 फॉर्म जारी किया है. टैक्सपेयर्स इस फॉर्म को इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आईटीआर 2 फॉर्म क्या है और इसको भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है.
कौन भरता है आईटीआर 2 फॉर्म-
आईटीआर 2 उन व्यक्तियों या अविभाजित हिंदू परिवार की तरफ से दाखिल किया जा सकता है, जिनके पास इनकम है. लेकिन किसी बिजनेस या पेशे से प्राप्त नहीं होती है. इसमें 50 लाख से ज्यादा कमाई वाले लोग आते हैं. जिनकी कमाई कैपिटल्स गेन्स से होती हो, जो एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से पैसे कमाते हों. जिनकी कमाई विदेश या विदेशी संपत्ति से होती हो. आईटीआर 2 में सैलरी और पेंशन वाले लोग भी आते हैं.
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स से कमाई, सट्टेबाजी से इनकम, लॉटरी से कमाई, खेती से 5 हजार से ज्यादा का कमाई वाले लोग इस फॉर्म को भरते हैं.
आईटीआर 2 फाइल करने के लिए जरूरी दस्तावेज-
आटीआर 2 फाइल करने के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
पोर्टल पर 20 मई को इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म आईटीआर 1 और आईटीआर 4 को प्रीफिल्ड डेटा के साथ ऑनलाइन मोड में इनेबल किया गया था. इससे पहले 11 मई को आईटीआर 2 फॉर्म जारी किया गया था. 26 मई को CBDT ने फॉर्म 10A और 10AB को भरने की तारीख 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: