Income Tax Return Deadline: 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ेगी इनकम टैक्स रिटर्न की लास्ट डेट, जानिए वजह

Income Tax Return Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न(Income Tax Return) करने की लास्ट डेट बढ़ने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न(ITR) फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें. आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है.

ITR Filing 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

Income Tax Return Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न(Income Tax Return) दाखिल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 है. अगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न(आईटीआर) दाखिल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें.

यदि आप सोच रहे हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न(ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट बढ़ जाएगी तो आपके हाथ निराशा लगेगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(Income Tax Department) और वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाई जाएगी. बीते कुछ दिनों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की उम्मीद जताई है.

आपको बता दें कि पिछले साल 6.77 करोड़ लोगों ने जुलाई के अंत तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया था. अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया तो जल्द से जल्द दाखिल कर लें. इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है.

31 जुलाई के बाद क्या होगा?
यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ाता है तो लोगों को ज्यादा पैसे गंवाने पड़ेंगे. दरअसल,  31 जुलाई के बाद भी लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर पाएंगे लेकिन उसके बाद पेनाल्टी फीस देनी पड़ेगी.

जो लोग 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, उनको 31 दिसंबर तक पेनाल्टी फीस के साथ आईटीआर दाखिल करना पड़ेगा.

ITR के लिए डाक्यूमेंट्स
आपको बता दें कि आईटीआर दाखिल करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स लगते हैं. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, फॉर्म 16, टीडीएस सर्टिफिकेट,  इनवेस्टमेंट प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट जैसे डाक्यूमेंट्स शामिल हैं. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.


 

Read more!

RECOMMENDED