हिंदुस्तान के लिए खुशखबरी है. आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए एक शुभ समाचार आया है. भारत 2027 में ही जापान को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इतना ही नहीं, अगला एक दशक भारत के नाम रहने वाला है. ये दावा हम नहीं कर रहे हैं ये तो भारत की इकोनॉमी की रफ्तार से अभिभूत होकर दिग्गज ग्लोबल रिसर्च एजेंसी मॉर्गन स्टेनली कह रही है कि 2029 नहीं बल्कि 2027 में ही आर्थिक मोर्चे पर भारत जापान को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
1 हफ्ते पहले अलग था अनुमान
दरअसल ग्लोबल रिसर्च एजेंसी मॉर्गन स्टेनली लगातार अपने अनुमानों में बदलाव कर रही है. मॉर्गन स्टेनली ने महज एक हफ्ते पहले अनुमान जताया था कि भारत 2029-30 तक जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अब महज 6-7 दिनों में ही मॉर्गन स्टेनली ने अपने अनुमान को बदलते हुए दावा किया है कि भारत ये कारनामा 2027 तक ही करने में कामयाब हो जाएगा. जबकि 1 हफ्ते पहले के अनुमान में 2027 में जर्मनी को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा किया गया था. मॉर्गन स्टेनली ने फिर से दोहराया है कि अगले 10 साल तक दुनियाभर में भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार सबसे तेज रहेगी.
भारत के नाम रहने वाला है आने वाला दशक
ग्लोबल एजेंसी ये भी कहती है कि सर्विसेज निर्यात में तो भारत की हिस्सेदारी पहले से ही काफी ज्यादा है और कोरोना महामारी के काल में भी इसमें इजाफा हुआ है. ऐसे में सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग मिलकर भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने का दम दिखा रहे हैं. आर्थिक मोर्चे पर ये संकेत बखूबी मिल रहे हैं कि आने वाला वक्त हमारा है.
10 साल में कैसे बदलेगा भारत?