Indian Economy: खुशखबरी! 2027 तक आर्थिक मोर्चे पर जापान को पीछे छोड़ देगा भारत, बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

आर्थिक मोर्चे पर जहां पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है, वहीं भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है. इस राह में ही एक शुभ समाचार आया है जिसके मुताबिक भारत 2027 में जापान को पछाड़ कर तीसरी आर्थिक ताकत बन जाएगा. ग्लोबल रिसर्च एजेंसी मॉर्गन स्टेनली ये दावा कर रही है और ये भी कह रही है कि अगला दशक भारत का है.

2027 तक जापान को पीछे छोड़ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • भारत के नाम रहने वाला है आने वाला दशक
  • भारत हर साल अपनी जीडीपी में 400 अरब डॉलर जोड़ेगा

हिंदुस्तान के लिए खुशखबरी है. आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए एक शुभ समाचार आया है. भारत 2027 में ही जापान को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इतना ही नहीं, अगला एक दशक भारत के नाम रहने वाला है. ये दावा हम नहीं कर रहे हैं ये तो भारत की इकोनॉमी की रफ्तार से अभिभूत होकर दिग्गज ग्लोबल रिसर्च एजेंसी मॉर्गन स्टेनली कह रही है कि 2029 नहीं बल्कि 2027 में ही आर्थिक मोर्चे पर भारत जापान को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

1 हफ्ते पहले अलग था अनुमान
दरअसल ग्लोबल रिसर्च एजेंसी मॉर्गन स्टेनली लगातार अपने अनुमानों में बदलाव कर रही है. मॉर्गन स्टेनली ने महज एक हफ्ते पहले अनुमान जताया था कि भारत 2029-30 तक जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अब महज 6-7 दिनों में ही मॉर्गन स्टेनली ने अपने अनुमान को बदलते हुए दावा किया है कि भारत ये कारनामा 2027 तक ही करने में कामयाब हो जाएगा. जबकि 1 हफ्ते पहले के अनुमान में 2027 में जर्मनी को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा किया गया था. मॉर्गन स्टेनली ने फिर से दोहराया है कि अगले 10 साल तक दुनियाभर में भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार सबसे तेज रहेगी. 

भारत के नाम रहने वाला है आने वाला दशक

  • भारत की GDP अगले दस साल में 3.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर दोगुना यानी 8.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.
  • वहीं अगले 7 साल में 2030 तक ये बढ़कर 6.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.
  • दावा है कि भारत हर साल अपनी जीडीपी में 400 अरब डॉलर जोड़ेगा. 
  • इससे ज्यादा जीडीपी केवल अमेरिका और चीन की ही रहेगी. 
  • यही नहीं अगले 10 साल में होने वाली कुल वैश्विक ग्रोथ में 20 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय अर्थव्यवस्था की होने का अनुमान है.
  • दावा ये भी है कि भारतीय शेयर बाजार तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
  • ये कहा जा रहा है कि 10 साल तक विकास दर 6.5 फीसदी रहेगी.
  • रिपोर्ट ये भी कह रही है कि भारत अब 15 साल पहले के चीन के बराबर पहुंच गया है.
  • मॉर्गन स्टेनली की मानें तो GST-PLI का डबल इंजन इंडिया में हिट है और फायदा दे रहा है.

ग्लोबल एजेंसी ये भी कहती है कि सर्विसेज निर्यात में तो भारत की हिस्सेदारी पहले से ही काफी ज्यादा है और कोरोना महामारी के काल में भी इसमें इजाफा हुआ है. ऐसे में सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग मिलकर भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने का दम दिखा रहे हैं. आर्थिक मोर्चे पर ये संकेत बखूबी मिल रहे हैं कि आने वाला वक्त हमारा है.

10 साल में कैसे बदलेगा भारत?

  • भारत का एक्सपोर्ट मार्केट शेयर 2031 तक दोगुना बढ़कर 4.5 फीसदी होने का अनुमान है.
  • सर्विसेज एक्सपोर्ट मार्केट शेयर में 2031 तक तीन गुना इजाफा होने का अनुमान है.
  • ई-कॉमर्स की हिस्सेदारी मौजूदा 6.5 फीसदी से बढ़कर 2031 तक 12.3 फीसदी होने का अनुमान है.
  • अगले 10 साल में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 65 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ होने का अनुमान है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या 25 करोड़ से बढ़कर 70 करोड़ होने का अनुमान है.
  • 2030 में भारत में कारों की कुल बिक्री में 30 फीसदी हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों की होने का अनुमान है.
  • प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होने का भी अनुमान है.
  • 35 की औसत आयु और बढ़ते शहरीकरण के चलते भारत में 2030 में जबरदस्त प्रॉपर्टी बूम आने का अनुमान है.

 

Read more!

RECOMMENDED