ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे के इन नियमों को जरूर जानें, होगा फायदा

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप सफर के दौरान सो रहे हैं तो टीटीई (TTE)भी आपको नहीं उठा सकता. अगर कोई यात्री सुबह से ट्रेन में सफर कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता.

INDIAN RAILWAY RULES
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • अगर आप सफर के दौरान सो रहे हैं तो टीटीई भी आपको नहीं उठा सकता.
  • यानी टिकट चेक करने के लिए एक टाइम फिक्स है ताकि यात्री का नीन्द ना खराब हो. 

भारतीय रेल (Indian Railway) हर दिन लगभग 40 करोड़ लोग सफर करते हैं. सफर के दौरान हर कोई यही चाहता है कि उसकी यात्रा आरामदायक हो, आसपास के यात्री आपको परेशान ना करें, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए एक नियम है. आइए आपको बताते हैं क्या हैं रेलवे के नियम

सोते समय TTE नहीं उठा सकता

अगर आप सफर के दौरान सो रहे हैं तो टीटीई (TTE)भी आपको नहीं उठा सकता. इस नियम के मुताबिक अगर यात्री  सुबह से ट्रेन में सफर कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता. यानी टिकट चेक करने के लिए एक टाइम फिक्स है ताकि यात्री का नीन्द ना खराब हो. 

मिडिल बर्थ पर है सोने का अधिकार

यात्रा के दौरान ज्यादातर समय कुछ ऐसे यात्री होते हैं जो निचली बर्थ में यात्रा कर रहे होते हैं और रात के 10 बजे के बाद सोने की बात करते हैं. ऐसे में मिडिल बर्थ में आरक्षित यात्रियों को न केवल उनके इंतजार में उठना पड़ता है, बल्कि उनकी दया का भी इंतजार करना पड़ता है. लेकिन इसके लिए भी रेलवे में एक नियम है. इस नियम के मुताबिक मिडिल बर्थ पर सफर करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद अपनी सीट खोलकर सो सकते हैं. और सुबह 6 बजे के  बाद  मिडिल बर्थ वाले यात्रियों को सीट खोलनी होती है, ताकि सुबह नीचे के यात्री अपनी सीट पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं. 

रेलवे का  two stop नियम भी है

रेलवे में टू स्टॉप (two stop) नियम के मुताबिक  अगर कोई यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा है और अपनी सीट पर नहीं पहुंचा है तो टीटीई आपकी सीट ट्रेन के अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे के लिए किसी दूसरे यात्री को नहीं दे सकता है. इसका मतलब यह है कि अगर यात्री आपके बोर्डिंग स्टेशन के अगले 2 स्टेशनों तक सीट पर नहीं पहुंचता है, तो टीटीई यह मान लेगा कि आरक्षित सीट के यात्री ने ट्रेन नहीं पकड़ी है और तीसरे स्टॉप को पार करने के बाद टीटीई आपकी सीट दूसरे को दे देगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED