अब एक जगह ही मिल सकती हैं व्यापारियों को सभी बैंकिंग सुविधाएं, IndusInd Bank ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप

ये ऐप व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं को डिजिटली एक्टिव बनाएगा. डस मर्चेंट सॉल्यूशंस ऐप की डिफ़ॉल्ट भाषा फिलहाल अंग्रेजी है, लेकिन जल्द ही इसे हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. 

IndusInd Bank मोबाइल ऐप
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • ये ऐप व्यापारियों और रिटेलर्स को डिजिटली एक्टिव बनाएगा.
  • फिलहाल ये ऐप एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध है.

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने व्यापारियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन इंडस मर्चेंट सॉल्यूशंस (Indus Merchant Solutions) लॉन्च करने की घोषणा की है. ये ऐप व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं और पेशेवरों को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजिटली बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने में मदद करेगा.  

ये नया ऐप व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं को डिजिटली एक्टिव बनाएगा. ये व्यापारियों को डिजिटल मोड के जरिए ग्राहकों से मोबाइल फोन पर तत्काल कैशलेस भुगतान स्वीकार करना, इन-बिल्ट डैशबोर्ड के माध्यम से इन्वेंट्री ट्रैक करने में मदद करेगा. इसके साथ ही इंडस मर्चेंट सॉल्यूशंस, बैंक पहुंचे बिना कार्ड पेमेंट के लिए मशीन के एक्सक्लूसिव पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) के लिए आवेदन करने, बैंक से छोटे बिजनेस लोन लेने के लिए पूरी तरह से डिजिटल और कागज रहित तरीके से अप्लाई करने की सुविधा देगा.  

कैसे करें इस्तेमाल?

IndusInd Bank का कोई भी चालू खाता धारक (Current Account Holder)  'इंडस मर्चेंट सॉल्यूशंस' ऐप डाउनलोड कर सकता है और उसका इस्तेमाल कर सकता है. एक नॉन इंडसइंड बैंक कस्टमर भी पूरी तरह से डिजीटल प्रक्रिया के माध्यम से बैंक में करेंट अकाउंट खोल सकता है, और तुरंत एक व्यापारी के रूप में खुद को रजिस्टर कर सकता है. फिलहाल ये ऐप एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. यह जल्द ही iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध होगा. 

ऐप के फीचर्स:

*सिंगल व्यू डैशबोर्ड- ये ऐप व्यापारियों / खुदरा विक्रेताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर भुगतान देखने, लेने और मैच करने में मदद करेगा. 

*पेमेंट मैनेजमेंट- व्यापारी किसी भी समय, कहीं से भी कई तरीकों से डिजिटल भुगतान स्वीकार कर सकते हैं

*काउंटर पेमेंट और होम डिलीवरी के लिए लागू- यह ऐप रिटेल स्टोर के लिए उपयुक्त है जहां खरीदार काउंटर पर भुगतान करता है.  इसका उपयोग होम डिलीवरी के दौरान खरीदार से पेमेंट लेने के लिए भी किया जा सकता है.  इसके जरिए ऑन-डिलीवरी पेमेंट भी लिया जा सकता है.  

*बैंकिंग प्लेटफॉर्म: ये ऐप व्यापारी के डिपॉजिट और लोन के सभी बैंकिंग संबंधों का हिसाब रखता है.  

*उधार देने की सुविधा- इसके जरिए व्यापारी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही ऐप पर आसानी से छोटे व्यवसाय के लिए ऋण ले सकते हैं

*सर्विस रिक्वेस्ट को पूरा करना- व्यापारी इसके जरिए चेक बुक, डेबिट कार्ड पिन रीसेट करना जैसी सर्विस के लिए अनुरोध भी कर सकते हैं.  

इंडस मर्चेंट सॉल्यूशंस ऐप की डिफ़ॉल्ट यूजर इंटरफेस भाषा फिलहाल अंग्रेजी है, लेकिन जल्द ही इसे हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और कई भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

 

 

Read more!

RECOMMENDED