Budget 2024: किसान, गरीब, युवा, महिला... मोदी सरकार के बजट में इन 4 'जातियों' को क्या मिल सकता है? जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर 4 जातियों के तौर पर किसान, युवा, गरीब और महिलाओं का जिक्र करते रहे हैं. उम्मीद है कि अंतरिम बजट में इन चार 'जातियों' पर फोकस होगा और इनके लिए विशेष योजनाओं का ऐलान हो सकता है. पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए कौशल विकास योजना लाई जा सकती है.

Farmers and Women
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी. ये अंतरिम बजट होगा. उम्मीद है कि इस बार बजट में उन चार 'जातियों' पर फोकस हो सकता है, जिसका जिक्र अक्सर पीएम मोदी अपने भाषणों में करते रहे हैं. इसमें गरीब, किसान, युवा और महिलाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कहते रहे हैं कि उनके लिए सिर्फ यही चार जातियां हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बजट में इन चार 'जातियों' के लिए क्या कुछ हो सकता है.

किसान को तोहफा-
अक्सर पीएम मोदी ने किसानों को एक जाति बताते हैं. इस बार के बजट में किसानों को तोहफा मिल सकता है. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. इकोनॉमिक टाइम्स के एक सर्वे के मुताबिक अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सरकार किसान सम्मान योजना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इसका मतलब है कि किसानों के खाते में सालाना 9000 रुपए भेजे जा सकते हैं. आपको बता दें कि अभी सरकार हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपए भेजती है. ये रकम 4 महीनों के अंतराल पर 3 किस्तों में भेजी जाती है.

गरीबों के लिए घर-
अंतरिम बजट में सरकार गरीबों के लिए खजाने की तिजोरी खोल सकती है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अंतरिम बजट में सरकार प्रधानमंत्री आवास योजान पर फोकस कर सकती है. इसके अलावा भी सरकार गरीबों को फायदा पहुंचा सकती है.

महिलाओं पर फोकस-
सरकार अंतरिम बजट में महिलाओं पर फोकस कर सकती है. कृषि क्षेत्र में महिलाओं के लिए ऐलान किए जा सकते हैं. महिलाओं के लिए बजट एलोकेशन में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले 10 साल में इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बजट में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का भी ऐलान किया जा सकता है. महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए कौशल विकास की योजना भी लाई जा सकती है. सरकार महिला किसानों के लिए सम्मान निधि 12 हजार रुपए कर सकती है. इतना ही नहीं, सरकार महिलाओं के लिए ब्याज रहित लोन की पेशकश कर सकती है.

युवाओं के लिए क्या-
मोदी सरकार बजट में युवाओं पर भी फोकस कर सकती है. सरकार स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में छूट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कुछ उपाय कर सकती है. सरकार आत्मनिर्भर रोजगार योजना में विस्तार कर सकती है. ग्रामीण युवाओं के लिए सरकार कुछ विशेष ऐलान कर सकती है. साल 2023 के बजट में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा हुई थी. इसके साथ ही पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने का ऐलान हुआ था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED