Tariff Hike: Jio-Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड और पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी, 4 जुलाई से लागू होंगी नई दरें

Voadfone Idea Tariff Hike: सबसे पहले रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था. उसके बाद एयरटेल और अब वोडाफोन आइडिया ने भी मोबाइल टैरिफ महंगा कर दिया है. अब आपको वोडाफोन आइडिया के 28 दिन के 179 रुपए वाले प्लान के लिए 199 रुपए चुकाने होंगे.

Vodafone Idea New Tariff Plans
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • 365 दिन वाले 1799 रुपए के प्लान के लिए अब देने होंगे 1999 रुपए
  • 401 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान के लिए अब चुकाने होंगे 451 रुपए

Vodafone Idea New Tariff Plans: देश के लाखों-करोड़ों मोबाइल यूजर्स की जेब पर अब सीधा असर पड़ने वाला है. जी हां, जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी मोबाइल टैरिफ (Mobile Tariff) में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर लिया है.

कंपनी ने प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) दोनों ही मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. वोडफोन आइडिया के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला 4 जुलाई 2024 से लागू होगा. आइए जानते हैं वोडफोन आइडिया के किस प्लान पर आपको किताना दाम चुकाना होगा. 

वोडाफोन आइडिया के किस प्लान के लिए देने होंगे कितने दाम 
1. 28 दिन के 179 रुपए वाले प्लान के लिए अब 199 रुपए चुकाने होंगे. इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. 

2. कंपनी ने 28 दिन तक प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान के दाम को 269 रुपए से बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है.

3. 299 रुपए का प्लान (28 दिन, रोजाना 1.5GB डेटा) अब 349 रुपए में पड़ेगा.

4. 319 रुपए का प्लान (1 महीना, 2GB डेटा) अब 379 रुपए में पड़ेगा.

5. 479 रुपए का प्लान (56 दिन, 1.5GB डेटा) अब 579 रुपए में मिलेगा.

6. 539 रुपए का प्लान (56 दिन, 2GB डेटा) अब 649 रुपए में पड़ेगा.

7. कंपनी ने 84 दिन की अवधि वाले 1.5 जीबी प्रति दिन प्लान की कीमत को बढ़ाकर 859 रुपए कर दिया है, जो अभी तक 719 रुपए था.

8. कंपनी ने 84 दिन 2GB डेटा प्रति दिन वाले प्लान को 839 रुपए से बढ़ाकर 979 रुपए कर दिया है.

9. 84 दिन के लिए 459 रुपए का प्लान अब 509 रुपए का हो गया है. इसमें 6GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. 

10. 365 दिन का लिए 1799 रुपए का प्लान अब 1999 रुपए हो  गया. इसमें 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS शामिल हैं.

11. वोडाफोन आइडिया ने अपने 365 दिन वाले सालाना प्लान के दाम को बढ़ाकर 3499 रुपए कर दिया है, जो अभी तक 2,899 रुपए था. इसमें 1.5GB डेटा हर दिन मिलेगा.
 
12. डेटा ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो कंपनी ने 1 जीबी वाले डेटा का दाम को 19 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए और 6 जीबी डेटा के दाम को 39 रुपए से बढ़ाकर प्लान 48 रुपए कर दिया है. इन प्लान्स की वैलिडिटी 1 और 3 दिन होती है.

पोस्टपेड प्लान की दर
1. पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 401 रुपए वाले प्लान के लिए अब 451 रुपए चुकाने होंगे. 

2. 501 रुपए वाले प्लान के लिए अब 551 रुपए देने होंगे. 

3. 601 रुपए वाले फैमिली प्लान के लिए अब 701 रुपए चुकाने होंगे.
 
4. 1001 रुपए वाले फैमिली प्लान के लिए 1201 रुपए देने होंगे.

जियो और एयरटेल ने इतना किया इजाफा
सबसे पहले गत गुरुवार को रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था. उसके बाद 28 जून की सुबह एयरटेल ने टैरिफ बढ़ा दिया और अब शुक्रवार की रात में वोडाफोन आइडिया ने भी मोबाइल टैरिफ महंगा कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान में 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

ये नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी. जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड हैं. एयरटेल के टैरिफ में प्रीपेड प्लान में 11% से 21% और पोस्टपेड प्लान में 10% से 20% की बढ़ोतरी की गई है.एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान की कीमत 11% बढ़कर 199 रुपए प्रति महीने हो गई है, जो पहले 175 रुपए प्रति महीने थी. 


 

Read more!

RECOMMENDED