अमेरिका के बर्बाद हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीद लिया है. बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से खरीदा है. FDIC के एक बयान के मुताबिक फर्स्ट सिटिजन बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए सहमति दे दी है. इसके बाद सिलिकॉन वैली बैंक फर्स्ट सिटिजन बैंक का हो गया.
बिक गया सिलिकॉन वैली बैंक-
10 मार्च तक सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक की कुल एसेट्स 167 अरब डॉलर था. जबकि कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर था. इस ट्रांजेक्शन में सिलिकॉन वैली बैंक के 72 अरब डॉलर के एसेट्स खरीदे गए. इसको 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा गया. फर्स्ट सिटिजन्स बैंक की इस डील के मुताबिक 27 मार्च 2023 से सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक की 17 पूर्व शाखाएं फर्स्ट सिटिजन्स बैंक की ब्रांच के तौर पर काम करेंगी. फर्स्ट सिटिजन्स बैंक आगे आने वाले समय में पूर्ण सेवा बैंकिंग की अनुमति ग्राहकों को प्रदान करेगा.
फर्स्ट सिटिजन्स बैंक को जानिए-
फर्स्ट सिटिजन्स बैंक होल्डिंग कंपनी है और यह अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में मौजूद है. फेडरल रिजर्व डेटा के मुताबिक साल 2022 तक एसेट्स के मुताबिक फर्स्ट सिटिजन्स अमेरिका का 30वां सबसे बड़ा बैंक है. चलिए आपको सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने वाले First Citizens के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़े: