फरवरी 2023 तक उत्पादन शुरू करेगी कोरियाई कंपनी स्टेरिऑन,1000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

कोरियाई कंपनी स्टेरिऑन ने ग्रेटर नोएडा में 240 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जिससे 1000 युवाओं को रोजगार मिल सकता है. बता दें, कंपनी के मैनेजर मून जिन सेंग सहित दो प्रतिनिधि मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र से मिले और 2023 तक मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत करने की बात कही.

Korean company Stereon invested Rs 240 crore
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • कंपनी ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने का दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी स्टेरिऑन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरवरी 2023 में अपना उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र से मंगलवार को मीटिंग के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी. 

ग्रेटर नोएडा के मॉडल औद्योगिक सेक्टर इकोटेक 10 में 20 एकड़ एरिया पर कंपनी ने अपना उत्पादन इकाई तेजी से तैयार कराने में जुटी है. इस कंपनी का ग्रेटर नोएडा में यह दूसरा प्लांट है. पहला प्लांट उद्योग केंद्र में पहले से चल रहा है.
  
मैनुफैक्चरिंग प्लान पर की चर्चा

स्टेरिऑन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कंपनी के विस्तार के रूप में जुलाई 2021 में प्लॉट आवंटित किया गया. कंपनी इसमें 240 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और 1000 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. कंपनी के मैनेजर मून जिन सेंग सहित दो प्रतिनिधि मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र से मिले और कंपनी के मैनुफैक्चरिंग प्लान पर चर्चा की.

फरवरी 2023 तक मैन्युफैक्चरिंग की हो सकती शुरुआत

मून जिन सेंग ने सिंगल विंडो सिस्टम से सभी सुविधाएं त्वरित गति से उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण की सराहना की और फरवरी 2023 तक मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत करने की बात कही. बता दें कि कंपनी को प्लॉट आवंटन से लेकर अब तक की सभी सुविधाएं निवेश मित्रा पोर्टल के जरिए सिंगल विंडो सिस्टम से उपलब्ध कराया गया है. 

दीप चंद्र, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि 'ग्रेटर नोएडा मोबाइल, डाटा सेंटर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का भी केंद्र बन चुका है. तमाम देशी-विदेशी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में अपना इकाई स्थापित करने की इच्छुक हैं. प्राधिकरण निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है.

Read more!

RECOMMENDED