LIC Dhan Rekha Policy: एलआईसी ने लॉन्च की धन रेखा पॉलिसी, निवेश कर उठाएं जबरदस्त लाभ

LIC New Dhan Rekha Policy: एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए धन रेखा पॉलिसी लॉन्च की है. इसमें न्यूनतम राशि दो लाख रुपए है जबकि अधिकतम को कोई सीमा नहीं है. एलआईसी का यह प्लान मनी बैक प्लान है. इसमें पैसा वापस मिलने के अलावा बोनस की भी गारंटी है.

LIC की नई पॉलिसी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 3 टर्म में लॉन्च हुआ है प्लान
  • न्यूनतम राशि दो लाख रुपए
  • अधिकतम की कोई सीमा नहीं

LIC New Policy: एलआईसी इस बार अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आई है. नई पॉलिसी का नाम है धन रेखा पॉलिसी. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई हैं.

न्यूनतम राशि दो लाख रुपए, अधिकतम की कोई सीमा नहीं
LIC Dhan Rekha Policy 13 दिसंबर को लॉन्च की गई है. धन रेखा पॉलिसी का प्लान नंबर 863 है. एलआईसी का यह प्लान मनी बैक प्लान है. इसमें पैसा वापस मिलने के अलावा बोनस की भी गारंटी है. इसमें इंश्योरेंस की न्यूनतम राशि दो लाख रुपए रखी गई है. अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.

कौन ले सकता है धन रेखा पॉलिसी
एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 90 दिन से लेकर 8 साल तक के बच्चों के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है. इसी तरह इस पॉलिसी के अधिकतम उम्र की सीमा 35 से लेकर 55 साल तक की है.

3 टर्म में लॉन्च हुआ है प्लान

  • LIC ने इस पॉलिसी को तीन अलग-अलग टर्म के साथ उतारा है
  • 20, 30 और 40 साल के तीन टर्म हैं
  • इसमें से आप किसी भी एक टर्म को सलेक्ट कर सकते हैं
  • टर्म के हिसाब से ही आपको प्रीमियम देना होगा
  • 20 साल वाले टर्म पर 10 साल तक प्रीमियम देना होगा
  • 30 साल वाले टर्म पर 15 साल तक प्रीमियम देना होगा
  • 40 साल वाले टर्म पर 20 साल तक प्रीमियम देना होगा

मृत्यु पर क्या है प्रावधान?
पॉलिसी टर्म के दौरान अगर किसी बीमाधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 125% बोनस के साथ बीमा धन दिया जाता है. मैच्योरिटी पूरी होने के बाद 100% मनी बैक के साथ बीमाधारक को दिया जाता है.

Read more!

RECOMMENDED