देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)अगले हफ्ते अपना IPO लेकर आ रही है. LIC का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. 21,000 करोड़ का ये IPO देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग माना जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए भी अलग शेयर रिजर्व रखे हैं. आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
आप अगर LIC IPO में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ काम की बाते हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व किए हैं.
अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो उसमें सरकार की तरफ से प्रति शेयर आपको 60 रुपये की छूट मिलेगी. अगर आप एलआईसी के कर्मचारी हैं तो आपको 45 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी. हालांकि इसकी शर्त यह है कि आपने 13 फरवरी 2022 से पहले पॉलिसी खरीदी हो.
कोई भी ज्यादा से ज्यादा 14 और कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है. LIC की लिस्टिंग 17 मई 2022 को होगी. अगर आप एलआईसी के आईपीओ में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट्स इसे लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट बता रहे हैं. शॉर्ट टर्म LIC आईपीओ से कम समय में मोटी कमाई की उम्मीद जरा कम है.
अगर आपको किसी ने अपनी पॉलिसी में नॉमिनी बनाया है, तो आप इस आईपीओ में निवेश नहीं कर सकते हैं.
एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और डीमैट अकाउंट होना चाहिए.