Interest Rates Revised: जनवरी में इन 8 बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें अब कितना है इंटरेस्ट रेट

जनवरी में देश के 8 बड़े बैंकों ने होम लोन और दूसरे लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें खास तौर पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स पर फोकस किया गया है. इसमें आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक शामिल हैं.

Home Loan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • बैंकों ने किया MCLR में बदलाव.
  • कौन से बैंक ने कितना बढ़ाया इंटरेस्ट रेट.

जनवरी में देश के 8 बड़े बैंकों ने होम लोन और दूसरे लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें खास तौर पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स पर फोकस किया गया है. इसमें आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक शामिल हैं.

आइए जानते हैं कौन से बैंक ने कितना बढ़ाया इंटरेस्ट रेट.

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक ने 1 जनवरी 2024 से एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. ओवरनाइट रेट 8.5 फीसदी से बढ़ाकर 8.6 परसेंट कर दिए गए हैं. एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.6 फीसदी हो गई है. तीन महीने की दर 8.65 और छह महीने की दर 9 फीसदी हो गई है. वहीं एक साल की दर अब 9.10 परसेंट हो गई है.

पीएनबी
पीएनबी ने भी 1 जनवरी 2024 से लैंडिंग रेट में थोड़ी बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट दर अब 8.25 फीसदी हो गई है. एक महीने की दर 8.25 से बढ़ाकर 8.30%, तीन महीने की दर 8.35% से बढ़ाकर 8.40%, छह महीने की दर 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.60% और एक साल की दर 8.65% से बढ़ाकर 8.70%  कर दिया गया है.

यस बैंक 
यस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 1 जनवरी से प्रभावी हैं. ओवरनाइट दर 9.2 फीसदी है. एक महीने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स 9.45% है, तीन महीने के लिए 10 फीसदी, छह महीने की दर 10.25 फीसदी और एक साल के लिए 10.50 फीसदी है.

बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी से ओवरनाइट टैन्योर पर 5 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट अब 7.95% से बढ़ाकर 8% कर दिए गए हैं. एक महीने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स 8.25% है, तीन महीने के लिए 8.40%, छह महीने के लिए 8.60 फीसदी है और एक साल के लिए 8.80% है.

बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. एक साल की एमसीएलआर 8.75% से बढ़कर 8.80% हो गई है. वहीं केनरा बैंक ने भी अपनी एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. आईडीबीआई बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर 8.3 फीसदी है. 

एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक में लैंडिंग रेट 8.80 फीसदी से बढ़ाकर 9.30 फीसदी कर दिया गया है. ओवरनाइट एमसीएलआर को 10 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 8.80 कर दिया गया है. एक साल की एमसीएलआर को 9.20 फीसदी से 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.25 फीसदी किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED