Stock Market: 200 प्लस सीटों पर INDIA गठबंधन की बढ़त के बीच सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2200 से अधिक अंक टूट गया जबकि निफ्टी 600 से अधिक अंक टूट गया.

Share Market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • पावर ग्रिड के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट
  • अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट

लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2200 से अधिक अंक टूट गया जबकि निफ्टी 600 से अधिक अंक टूट गया. कारोबार शुरू होने पर यह 183 अंकों की गिरावट के साथ खुला तुरंत ही सेंसेक्स 1700 पॉइंट लुढ़का और 74,753 के लो पर आ गया. निफ्टी भी 84 अंकों से ज्यादा की रिगावट के साथ खुला और 539 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 22,724 तक लुढ़क गया. सेंसेक्स के 2700 अंक तक गिरने के बाद निवेशकों ने 15 मिनट में 9 लाख करोड़ गवां दिए. शुरुआती रुझानों में एनडीए (290) (खबर लिखे जाने तक) और INDIA गठबंधन (223) (खबर लिखे जाने तक) के बीच कड़ी टक्कर है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई. प्री-ओपन में निफ्टी 84.40 अंक नीचे 23,179.50 पर था और सेंसेक्स 183.00 अंक नीचे 76,285.78 पर था. एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक बैंक, कैपिटल गुड्स, धातु, तेल और गैस, बिजली, रियल्टी में 2-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 2-2 फीसदी की गिरावट है. पावर ग्रिड के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट है. अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट है.पीएसयू बैंक शेयरों में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट है.

सेंसेक्स 76,468 और निफ्टी 23,263 के स्तर पर बंद हुए थे

सोमवार को सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते भी शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला था. पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था. जबकि निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 22530.70 के लेवल पर बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था.

इन शेयरों में देखने को मिली थी तेजी

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोमवार को मार्केट खुलते ही बीएसई के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला था. लार्ज कैप में पावरग्रिड शेयर में 5.44 फीसदी, एनटीपीसी में 5.21 फीसदी और एलटी शेयर में 4.38 फीसदी की उछाल देखने को मिला. मिड कैप में REC लिमिटेड में 7.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी देखी गई.

 

Read more!

RECOMMENDED