LPG Commercial Cylinder Price: सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें किस शहर में क्या है नया रेट

LPG Commercial Cylinder Rate: 19 किलोग्राम वाल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती गई है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपए की कटौती की गई है. जबकि आर्थिक राजधानी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 31.50 रुपए कम हो गए हैं. सबसे ज्यादा कटौती कोलकाता में की गई है. कोलकाता में 32 रुपए की कटौती की गई है.

commercial gas cylinder
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपए, मुंबई में 31.50 रुपए और कोलकाता में 32 रुपए की कटौती की गई है.

किस शहर में क्या है नया रेट-
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई है. दिल्ली में 30.50 रुपए की कटौती की गई है. इससे पहले दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1795 रुपए थी. जबकि मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपए की कमी हुई है. अब मुंबई में 1717.50 रुपए का एक सिलेंडर मिलेगा. इससे पहले आर्थिक राजधानी में सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए थी.

Commercial Gas Cylinder Price

कोलकाता शहर में भी बड़ी राहत मिली है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की कटौती की गई है. अब इस शहर में एक सिलेंडर की कीमत 1879 रुपए है. इससे पहले 1911 रुपए में एक सिलेंडर मिलता था.जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1930 रुपए हो गई है. चेन्नई में 30.50 रुपए की कटौती की गई है. इससे पहले चेन्नई में सिलेंडर 1960.50 रुपए में मिलता था. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है. 

Previous Commercial Gas Cylinder Price

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं-
महंगाई से राहत सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर मिली है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही हैं.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में महिला दिवस के मौके पर कटौती की गई थी. उस समय घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई थी. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपए और कोलकाता में 829 रुपए ही है. जबकि मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए है.

घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर में अंतर-
कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर में अंतर होता है. दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में किया जाता है. घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और दुकानों में किया जाता है. कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से महंगे होते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED