लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपए, मुंबई में 31.50 रुपए और कोलकाता में 32 रुपए की कटौती की गई है.
किस शहर में क्या है नया रेट-
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई है. दिल्ली में 30.50 रुपए की कटौती की गई है. इससे पहले दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1795 रुपए थी. जबकि मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपए की कमी हुई है. अब मुंबई में 1717.50 रुपए का एक सिलेंडर मिलेगा. इससे पहले आर्थिक राजधानी में सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए थी.
कोलकाता शहर में भी बड़ी राहत मिली है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की कटौती की गई है. अब इस शहर में एक सिलेंडर की कीमत 1879 रुपए है. इससे पहले 1911 रुपए में एक सिलेंडर मिलता था.जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1930 रुपए हो गई है. चेन्नई में 30.50 रुपए की कटौती की गई है. इससे पहले चेन्नई में सिलेंडर 1960.50 रुपए में मिलता था. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं-
महंगाई से राहत सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर मिली है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही हैं.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में महिला दिवस के मौके पर कटौती की गई थी. उस समय घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई थी. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपए और कोलकाता में 829 रुपए ही है. जबकि मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए है.
घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर में अंतर-
कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर में अंतर होता है. दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में किया जाता है. घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और दुकानों में किया जाता है. कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से महंगे होते हैं.
ये भी पढ़ें: