Mahindra Thar 5-Door: कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी! 15 अगस्त को 5 डोर महिंद्रा थार से उठेगा पर्दा, जानें इंजन और फीचर्स में क्या होगा खास 

महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार की पॉपुलैरिटी इंडियन मार्केट में बेजोड़ है. अब कंपनी इसका 5 डोर वेरियंट लाने के लिए तैयार है. महिंद्रा थार 5 डोर आगामी 15 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाली है.

Mahindra Thar 5-Door
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • पांच लोगों के बैठने की मिलेगी व्यवस्था 
  • 5 डोर महिंद्रा थार में सनरूफ भी होगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इंडियन एसयूवी लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं. इनमें थार बेहद खास है. अभी एसयूवी का 3 डोर मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. पांच दरवाजों वाली थार की लंबे समय से मांग चल रही है. अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और महिंद्रा थार 5 डोर आगामी 15 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाली है.

यह चौथी बार होगा, जब महिंद्रा 15 अगस्त को एक नया मॉडल पेश करने जा रही है. 2020 में नई थार ने अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी. इसके बाद XUV700 का वर्ल्ड प्रीमियर 2021 में हुआ और पिछले साल इसकी ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल को यूके में पेश किय गया था. इस साल 15 अगस्त के दिन महिंद्रा का इवेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा, जहां जिम्नी को टक्कर देने वाली महिंद्रा थार 5-डोर को अनवील किया जाएगा. साउथ अफ्रीका में महिंद्रा की 1996 से मौजूदगी है और हाल ही में कंपनी के कारोबार में तेजी देखी गई है. इस वजह से कंपनी 5-डोर थार को दक्षिण अफ्रीका में अपनी एसयूवी लाइन-अप में पेश करना चाह रही है, जहां वह वर्तमान में एक्सयूवी300, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-N बेचती है. 

भारत में कब होगी उपलब्ध
भारत में इसके लॉन्चिंग की पुष्टि पहले ही हो चुकी है. इसे 2024 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. 5-दरवाजे थार के साथ, महिंद्रा का लक्ष्य उन खरीदारों को लक्षित करना है जो मजबूत बॉडी बिल्ड और मजबूत स्टाइल के साथ एक व्यावहारिक लाइफ स्टाइल एसयूवी की तलाश कर रहे हैं. भारत में थार के इस मॉडल की सीधी टक्कर मारुति जिम्नी 5 डोर से होगी. जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. महिंद्रा थार 3-डोर की कीमत 10.54 लाख रुपए से 16.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. उम्मीद है कि महिंद्रा थार 5-डोर की कीमत इससे काफी अधिक होगी.

5- सीटर सिटिंग ऑप्शन होगा
5-डोर थार जिम्नी की 3,985mm लंबाई से बड़ी और चौड़ी भी होगी. जिम्नी और 3-डोर थार के 4- पैसेंजर लेआउट की तुलना में 5-डोर थार में 5-सीटर सिटिंग ऑप्शन होगा. इसकी लंबाई को देखकर लगता है कि इस एसयूवी में थ्री-लाइन भी देखने को मिल सकता है. इसमें 5 दरवाजे दिए जाएंगे जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले SUV में एंट्री और एक्जिट को और भी सुगम बनाएंगे. साथ ही ये साइज में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. 

ऐसा होगा इंजन 
बात करें इसके इंजन और पावर की तो 3-डोर थार की तरह ही 5 डोर मॉडल भी 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि थार 5-डोर में सभी इंजन-ट्रांसमिशन संयोजन क्या होंगे और क्या केवल 4WD होगा या RWD और 4WD दोनों होंगे. थार में ग्राहकों को मल्टीपल इंजन ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा. 

मिलेंगे ये खास फीचर्स
थार 5-डोर में न केवल अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे बल्कि कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. जैसा कि सनरूफ अब कन्फर्म हो गया है तो इसमें बेहतर फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, संभव है कि इसमें सॉफ्ट-टॉप वैरिएंट न दिया जाए.  महिंद्रा थार 5-डोर को फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन में अधिक स्टोरेज स्पेस, दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों सहित कई बैठने के विकल्प और इंटीरियर को प्रीमियम ट्च दिया जा सकता है. 


 

Read more!

RECOMMENDED