Mahtari Vandan Yojana: क्या है महतारी वंदन योजना, जिसमें विवाहित महिलाओं के खाते में पैसे भेजेगी छत्तीसगढ़ सरकार, कैसे चेक करें लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार देगी. इसका मतलब है कि सालाना 12000 रुपए महिला के खाते में भेजे जाएंगे. इस योजना लाभ छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी उठा सकते हैं.

Mahtari Vandan Yojana
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी एक पहल की है. सरकार ने आज यानी एक मार्च 2024 से विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे भेजे जाएंगे. चलिए आपको छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के बारे में सबकुछ बताते हैं.

क्या है महतारी वंदन योजना-
छत्तीसगढ़ सरकार ने सूबे की महिलाओं सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत हर पात्र महिला हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे. ये पैसे महिलाओं के खाते में सीधे भेजे जाएंगे. इस तरह से सरकार महिलाओं को सालाना 12000 रुपए देगी. अगर कोई महिला पेंशन पाती है और उसे 1000 रुपए से कम पेंशन मिलता है तो बाकी की रकम इस योजना के तहत उसे मिलेगी.

किसको मिलेगा योजना का लाभ-
इस योजना का लाभ उन विवाहित महिलाओं को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं. इसके अलावा जिस साल महिला इस योजना का फायदा लेना चाहती हो, उस साल एक जनवरी को उस महिला की उम्र 21 साल से कम ना हो. इस योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को भी फायदा मिलेगा.

किसको नहीं मिलेगा फायदा-
इस योजना का फायदा उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जिसके परिवार का कोई सदस्य टैक्स देता है. इसके अलावा उन महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा, जिनके परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के शासकीय विभाग में स्थाई या अस्थाई या संविदा पदों पर प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग का कर्मचारी हो. जिस परिवार का कोई सदस्य सांसद या विधायक हो या रहा हो, उस महिला को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर किसी परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हो या पहले रहा हो, उसे भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.

योजना के तहत कैसे करें आवेदन-
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होता है. इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना ऑफिस के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा आवेदक खुद भी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की पूरा प्रोसेस फ्री है. इसका मतलब है कि आवेदन भरने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. आवेदन करने के लिए योजना की ऑनलाइन पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. चलिए उनक दस्तावेजों के बारे में बताते हैं.

  • खुद से सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन के लिए महिला और उसके पति का आधार कार्ड होना चाहिए.
  • महिला और उसके पति का पैन कार्ड भी जरूरी है.
  • आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
  • विवाह का प्रमाण पत्र या स्थानीय निकाय से जारी सर्टिफिकेट
  • स्थानीय निवास के लिए निवास प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या वोटर आईडी
  • अगर महिला विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं या 12वीं का रिजल्ट या पैन कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक अकाउंट पासबुक

योजना की लिस्ट कैसे चेक करें लिस्ट-
इस योजना के तहत लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं? ये जानने के लिए आपको लिस्ट चेक करना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे लिस्ट चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद महतारी वंदन योजना लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद जिले और गांव का नाम दर्ज करना होगा.
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का ऑप्शन क्लिक करना होगा.
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने साथ ही योजना की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा.
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपके बैंक खाते में एक हजार रुपए आएंगे.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED