RBI: बैंकों में 31 मार्च तक कोई छुट्टी नहीं...संडे को भी होगा काम, जानें अप्रैल में कितने दिन Bank रहेंगे बंद

31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है. सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक पूरे करने के लिए  RBI ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक हर दिन खुले रखने का आदेश दिया है यानी रविवार को बैंक खुले रहेंगे.

बैंक में कामकाज कराने के लिए जुटे लोग (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • 1 अप्रैल 2023 के साथ ही नए फाइनेशियल ईयर की हो जाएगी  शुरुआत 
  • सरकार से जुड़े सभी लेन-देन 31 मार्च 2023 तक करने हैं पूरे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक बना किसी छुट्टी के सभी शाखाएं खुली रखने का आदेश दिया है. इसका मतलब है कि बैंकों में रविवार को भी कामकाज होगा. RBI की तरफ से कहा गया है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है. सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक पूरे हो जाने चाहिए. यही वजह है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को सरकारी लेन देन के लिए शाखाएं खोलने के आदेश जारी किए हैं. 1 अप्रैल के साथ ही नए फाइनेशियल ईयर की शुरुआत हो जाएगी.

क्या है आरबीआई का निर्देश
आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक अपनी शाखाओं को सरकारी ट्रांजेक्शनों से जुड़े काउंटर ट्रांजेक्शनों के लिए काम करने के सामान्य समय के अनुरूप 31 मार्च 2023 तक खुला रखें. सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग कंडक्ट किए जाएंगे, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा. RBI के आदेश के मुताबिक, बैंकों को अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च तक खुली रखनी होंगी. हालांकि, 31 मार्च के बाद यानी अप्रैल की पहली और दूसरी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.  

देर तक खुलेगी रिपोर्टिंग विंडो
रिजर्व बैंक ने आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च को सरकारी चेकों को क्लियर करने के लिए स्पेशल क्लीयरिंग का आयोजन भी किया जाएगा और इसके लिए RBI का DPSS (डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स) आवश्यक निर्देश जारी करेगा. RBI को केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रांजेक्शनों की रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में RBI ने कहा है कि, GST की अपलोडिंग और TIN 2.0 ई-रिसिप्ट लगेज फाइल्स की रिपोर्टिंग के लिए 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो को 1 अप्रैल को 12 बजे तक के लिए खुला रखा जाएगा.

अप्रैल में इन-इन दिनों को रहेगा अवकाश
1. 1 अप्रैल, 2023 को सालाना क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे.
2. 2 अप्रैल, 2023 को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
3. 4 अप्रैल, 2023 को महावीर जयंती के कारण कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
4. 5 अप्रैल, 2023 को बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
5. 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6. 8 अप्रैल, 2023 को दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
7. 9 अप्रैल, 2023 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
8. 14 अप्रैल, 2023 को आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
9. 15 अप्रैल, 2023 को विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
10. 16 अप्रैल, 2023 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
11. 21 अप्रैल, 2023 को ईद-उल-फितर के कारण कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेगा.
12. 22 अप्रैल, 2023 को ईद और चौथे शनिवार के कारण कई जगहों में बैंक बंद रहेंगे.
13. 23 अप्रैल, 2023 को रविवार को बैंक बंद रहेंगे. 
14. 30 अप्रैल, 2023 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED