रिलायंस इडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ नए वेंचर के लिए हाथ मिलाया है. अंबानी के इस नए वेंचर के कारण पेप्सीको और कोका कोला की परेशानियां बढ़ जाएंगी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी एक स्पोर्ट्स ड्रिंक को मार्केट में उतारने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 150 ml की इस ड्रिंक की कीमत सिर्फ 10 रुपए होगी.
किसको मिलेगा कड़ा कॉम्पीटिशन
इस ड्रिंक के मार्केट में आने से पेप्सीको और कोका कोला की गेटोरेड और पावररेड जैसी स्पोर्ट्स ड्रिंक को तगड़ा कॉम्पीटिशन मिलने वाला है. इस स्पोर्ट्स ड्रिंक को 'स्पिनर' नाम दिया गया है. जो कि अन्य स्पोर्ट्स ड्रिंक की कीमत से करीब आधे दामों पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.
कितना बड़ा है मार्केट
रेड बुल, स्टिंग और थंब्स अप चार्जड जैसे स्पोर्ट्स ड्रिंक की कीमतों के कारण स्पोर्ट्स ड्रिंक का मार्केट ज्यादा बड़ा नहीं हो पाया है. एक अंदाजे के अनुसार यह मार्केट करीब 240 करोड़ रुपए का है. लेकिन केवल 10 रुपए में स्पिनर को मार्केट में उतारने से इस सभी स्पोर्ट्स ड्रिंक को काफी तगड़ा कम्पीटिशन मिलेगा. साथ ही कम कीमत के कारण स्पिनर का मार्केट शेयर काफी बढ़ सकता है.
कहां होगी तैयार
रिलायंस और मुरलीधरन का पहले से एक कॉनट्रैक्ट मौजूद है. रिपोर्ट से अनुसार स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक्स को मैसूर में मुथैया बेवरेजेज के प्लांट में बोतलबंद किया जाएगा. जहां पहले से कैंपा सॉफ्ट ड्रिंक्स की भी बोतलबंदी होती है.
कब आया स्पिनर तैयार करने का फैसला
IMD के अनुसार उत्तरी भारत में तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री अधिक है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडक के लिए आईस क्रीम और सॉफ्ट ड्रिंक्स की जरूरत होगी. इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्पिनर स्टॉक को गर्मी के आने से पहले ही स्टोर्स में रख दिया जाएगा.