एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा, बिजनेस इंडस्ट्री के कुछ नामचीन लोग हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जैसे कि अंबानी परिवार. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन, मुकेश अंबानी और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में रहता है. उनके बिजनेस से लेकर पारिवारिक फंक्शन और तो और उनके फैशन और लाइफस्टाइल पर भी सबकी नजर रहती है.
हालांकि, इतना सुर्खियों में रहने के बावजूद भी बहुत से लोग मुकेश अंबानी की बहनों के बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे. जी हां, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी के तीन भाई-बहन हैं. भाई अनिल अंबानी के साथ-साथ उनकी दो बहनें भी हैं जिनका जिक्र अक्सर कम होता है. उनकी बहनों का नाम है- नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर है.
बिजनेसवुमन हैं नीना कोठारी
नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर दोनों को अक्सर अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में देखा जाता है. हाल ही में उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी देखा गया था. धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी की बड़ी बेटी नीना कोठारी खुद एक बिजनेसवुमन हैं. 1986 में, नीना (तब अंबानी) ने एक व्यवसायी भद्रश्याम कोठारी से शादी की. हालांकि, 2015 में कैंसर के कारण उनके असामयिक निधन के बाद, उन्होंने कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में उनका व्यवसाय संभाला. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी उद्यमशीलता कौशल दिखाया है.
साल 2003 में, नीना ने जावाग्रीन- एक कॉफी चेन शुरू की, जो जलपान, सैंडविच और बहुत कुछ परोसती थी. हालांकि, बाद में कॉफ़ी चेन बंद कर दी गई. इस बीच, पिछले कुछ सालों में, नीना कोठारी ने कोठारी ग्रुप को आगे बढ़ाया है और इसमें दो और कंपनियां जोड़ीं: कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स लिमिटेड. नीना और उनके दिवंगत पति भद्रश्याम कोठारी के दो बच्चे हैं: बेटा अर्जुन कोठारी, जो अब कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, और बेटी नयनतारा कोठारी.
सबसे छोटी हैं दीप्ति सलगांवकर
धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी की सबसे छोटी बेटी, दीप्ति हैं. उन्होंने वीएम सालगांवकर कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई की और अब गोवा में रहती हैं. उन्होंने बिजनेसमैन दत्तराज सलगांवकर से शादी की है, जो मुकेश और अनिल अंबानी के बचपन के दोस्त हैं. उनका एक बेटा है जिसका नाम विक्रम और बेटी का नाम इशिता है.
1978 में, धीरूभाई अंबानी और उनका परिवार मुंबई की इमारत, उषा किरण की 22वीं मंजिल पर रहता था. व्यवसायी वासुदेव सालगांवकर और उनका परिवार 14वीं मंजिल पर रहता था. उस समय धीरूभाई और वासुदेव के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. वासुदेव सालगांवकर के निधन के बाद, धीरूभाई दत्तराज के गुरु और पिता समान हो गए. राज, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी भी अच्छे दोस्त बन गए और अक्सर एक साथ समय बिताते थे. इसी दौरान दीप्ति और दत्तराज में प्यार हो गया. 31 दिसंबर, 1983 को पांच साल के रिलेशनशिप के बाद अपने पति दत्तराज सलगांवकर से शादी की थी.
गोवा की कला को सहेज रही हैं दीप्ति
दत्तराज अब वी. एम. सलगावकर एंड ब्रो प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. वह अपने दिवंगत पिता वासुदेव सालगांवकर की विरासत को आगे ले जा रहे हैं. दीप्ति और उनके पति दत्तराज मिलकर नॉन-प्रॉफिट आर्ट्स इनिशिएटिव, सुनापरंता गोवा सेंटर फॉर द आर्ट्स चलाते हैं जो कलाकारों को काम करने और प्रदर्शनी स्थान, और सहायता व अनुदान देता है. उनके पास गोवा के पणजी के पास डोना पाउला में एक खूबसूरत घर भी है. नीना और दीप्ति दोनों अक्सर अंबानी परिवार के जश्न और जश्न में नजर आती हैं. लेकिन दोनों अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.