आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म ने न जाने कितने लोगों के सपनों को उड़ान दी है. हर कोई यहां नाम और पहचान कमाने की उम्मीद में कड़ी मेहनत करता है. लेकिन क्या हो जब मेहनत, पैसा और समय लगाने के बावजूद आपको सिर्फ निराशा हाथ लगे? ऐसा ही कुछ हुआ एक फूड व्लॉगर के साथ, जिसने तीन साल तक अपने यूट्यूब चैनल पर मेहनत की, 8 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन अंत में उसे अपना चैनल हटाने का फैसला लेना पड़ा. वो कहते हैं न कि हर चमचमाता सपना पूरा नहीं होता.
बात दें कि हाल ही में एक फूड व्लॉगर नलिनी उनागर ने एक्स के माध्यम से बताया कि वह अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहती हैं. उनका कहना है कि पिछले तीन साल में उन्होंने चैनल पर करीब 8 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें रसोई के सामान, स्टूडियो इक्विपमेंट और प्रमोशन शामिल थे. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनका चैनल कोई खास कमाई या पहचान नहीं बना सका.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूट्यूब पर 250 से ज्यादा वीडियो बनाए और हर वीडियो में उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की कि कंटेंट बेहतर हो. उनके चैनल का फोकस फूड व्लॉगिंग पर था. वह नई-नई रेसिपी और खाना बनाने के तरीके दिखाती थीं. लेकिन उनके चैनल को वैसा प्यार और सपोर्ट नहीं मिला, जैसी उन्हें उम्मीद थी.
नलिनी ने यूट्यूब पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म सिर्फ बड़े क्रिएटर्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर आधारित कंटेंट को बढ़ावा देता है. नए या छोटे क्रिएटर्स को उनकी मेहनत के बावजूद प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिल पाती है. तो वहीं नलिनी की ये वायरल पोस्ट को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखी गई. इस पोस्ट के वायरल होने पर लोगों ने उन्हें हार न मानने और कोशिश करते रहने की सलाह दी.
कई यूजर्स ने उनके काम की तारीफ की और नए तरीके आजमाने के सुझाव भी दिए. लेकिन नलिनी ने साफ कह दिया कि उनका फैसला अंतिम है. इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए यह भी कहा की अगर यह एक लोकल बिजनस होता तो काम से काम वह कुछ न कुछ काम लेती. लेकिन यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी तीन साल की मेहनत और लाखों रुपये का निवेश खाली चला गया. यह देखना वाकई दुखद है कि जिस सपने को उन्होंने इतने दिल से जिया, उसी को अब वह अलविदा कह रही हैं.
वह कहती हैं, “मैंने वीडियो बनाना बंद करने का फैसला किया और प्लेटफार्म से अपना सारा कंटेंट हटा दिया. ऑनलाइन प्लेटफार्म को थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है, इसलिए इनकम के लिए पूरी तरह से यूट्यूब पर निर्भर न रहना ही समझदारी है. आपकी "दुकान" अगले दिन आपके जागने से पहले ही बंद हो सकती है."
क्या रणनीति अपनांनी चाहिए
नलिनी की कहानी से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर करियर बनाना आसान नहीं है. यहां सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत और सही रणनीति भी जरूरी है.
1. शुरुआत में कम बजट में काम करें.
2. सिर्फ यूट्यूब पर निर्भर न रहें. इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लाटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल करें.
3. अपनी ऑडियंस से फीडबैक लें और उसी के हिसाब से कंटेंट में सुधार करें.
4. सफलता पाने में वक्त लगता है. इसलिए संयम बनाए रखें.