Nita Ambani Birthday: मुकेश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी 1 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. नीता का जन्म 1963 को मुंबई के मिडिल क्लास गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम रविन्द्रभाई दलाल और मां का नाम पूर्णिमा दलाल था. उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली और कम उम्र में ही एक पेशेवर भरतनाट्यम डांसर बन गईं. नीता जब स्कूल में टीचर की नौकरी कर रही थीं तभी उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई. दोनों ने लंबे अफेयर के बाद 1985 में शादी कर ली. मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं. आकाश, अनंत और ईशा अंबानी. नीता अपने पति के कारोबार में हाथ बटाती हैं. वे रिलाइंस फाउंडेशन, मुंबई इंडियन्स, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का कामकाज देखती हैं. इसके साथ ही वो कई सारे एनजीओ के साथ मिलकर भी काम करती हैं.
अंबानी परिवार से ताल्लुक रखने के नाते नीता अंबानी के शौक भी काफी महंगे हैं. उनकी लाइफ स्टाइल हमेशा ही लोगों के लिए चर्चा का विषय रहती है.
तीन लाख की चाय पीती हैं नीता
नीता अपने दिन की शुरुआत 3 लाख रुपये की चाय के साथ करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं. नोरिटेक क्रॉकरी सोने से जड़ा होता है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. यानी एक कप चाय की कीमत तीन लाख रुपए हुई.
केवल कपड़े और पर्स ही नहीं बल्कि नीता अंबानी की लिपस्टिक्स भी स्पेशल ऑर्डर पर तैयारी होती है. इन लिपस्टिक्स की कीमत 40 लाख रुपये से शुरू होती हैं जिसमें सोने और चांदी की परत चढ़ी रहती है.
प्राइवेट जेट में करती हैं सफर
नीता अंबानी जिस प्राइवेट जेट में सफर करती हैं उसकी कीमत 230 करोड़ रुपए बताई जाती है. मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को कस्टम फिटेड एयरबस-319 लग्जरी प्राइवेट जेट उनके 44वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था. इस जेट में एक साथ 10-12 लोग सफर कर सकते हैं और इसमें दुनिया की सारी सुविधाएं मौजूद हैं.
करोड़ों का पर्स इस्तेमाल करती हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज प्राइवेट जेट में सफर करने वाली नीता कभी बस की धक्के खाकर कॉलेज और स्कूल जाती थीं. नीता अंबानी एक फैशन आईकॉन के रूप में जानी जाती हैं, उन्हें कई मौकों पर लाखों की साड़ी पहने हुए देखा गया है. नीता के पास शनेल, जिम्मी चू जैसे ब्रांड्स के बैग्स हैं जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों तक होती है. नीता अंबानी के पास Hermes ब्रांड का बैग भी है. इसमें 240 हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है. मुकेश और नीता अंबानी उन कपल्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत साधारण की है और अब सबसे अमीर भारतीय बनने के बाद भी दोनों वही साधारण जीवन पसंद करते हैं.
नीता को जूतों का बेहद शौक है. नीता एक बार जिस शूज को पहन लें उसे रिपीट नहीं करती हैं. नीता हर रोज सुबह 7 बजे उठ जाती हैं. उनके दिन की शुरुआत डांस प्रैक्टिस से होती है. इसके बाद वह काम पर जाती हैं. नीता अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहती हैं. यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है.