प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये का जमा किया जाएंगे. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में इसकी घोषणा की.
PM-KISAN 11वीं किस्त ऐसे करें चेक
क्या है PM-Kisan योजना
PM-Kisan योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपए दिए जा रहे हैं. इसे 2000 रुपए की तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इसकी शुरूआत साल 2019 में हुई थी.
योजना की पिछली किस्त 1 जनवरी 2021 को जारी की गई थी. इस किस्त को 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी परिवारों में बांटा गया था.