प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बड़ी मदद है. लेकिन देखा गया है कि कई ऐसे भी किसान हैं जो इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं. इस योजना के तहत गलत तरीके से आवेदन किया और किस्त का लाभ उठा रहे हैं. सरकार अब ऐसे किसानों से पैसे लौटाने को कह रही है. आप भी देख लीजिए कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट में तो नहीं है.
जारी किए जा रहे हैं नोटिस-
जिन लोगों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया है और वो इसके पात्र नहीं है तो उनको पैसा वापस करना होगा. इसके लिए सरकार नोटिस जारी कर रही है. अगर आप सरकार के मुताबिक इस योजना के पात्र नहीं हैं तो आपके भी नोटिस भेजा जा सकता है.
कैसे करें अपना नाम चेक-
आप किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं या नहीं और सरकार आपको नोटिस भेजेगी या नहीं. आपको योजना के तहत मिले पैसे वापस तो नहीं करने पड़ेंगे. इन सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे. इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा.
योजना में अब तक 9 बदलाव-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में सरकार लगातार बदलाव कर रही है, ताकि सही किसानों तक योजना का लाभ पहुंच सके. अब तक इस योजना में 9 बदलाव किए जा चुके हैं. अभी हाल में ही सरकार ने बदलाव किया है कि सिर्फ आधार नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे. अपना स्टेटस देखने के लिए मोबाइल नंबर चाहिए और मोबाइल पास रखना होगा, ताकि ओटीपी आने पर फौरन उसे दर्ज कर सकें.
ये भी पढ़ें: