PM Kisan Yojana का गलत फायदा उठाने वालों को सरकार भेज रही नोटिस, जानिए लिस्ट में आपका नाम तो नहीं

PM Kisan Scheme 2022: गलत तरीके से किसान सम्मान निधि का फायदा उठाया है तो अब वक्त आ गया है कि पैसा वापस करें. सरकार उन लोगों को नोटिस भेज रही है, जिन्होंने गलत तरीके से योजना का फायदा उठाया है. पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ये पता लगाया जा सकता है कि आपका नाम उस लिस्ट में है या नहीं.

पीएम किसान योजना का गलत फायदा उठाने वालों को नोटिस भेज रही सरकार
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • योजना का गलत फायदा उठाने वालों को नोटिस भेज रही सरकार
  • लिस्ट में चेक कर सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बड़ी मदद है. लेकिन देखा गया है कि कई ऐसे भी किसान हैं जो इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं. इस योजना के तहत गलत तरीके से आवेदन किया और किस्त का लाभ उठा रहे हैं. सरकार अब ऐसे किसानों से पैसे लौटाने को कह रही है. आप भी देख लीजिए कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट में तो नहीं है.

जारी किए जा रहे हैं नोटिस-
जिन लोगों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया है और वो इसके पात्र नहीं है तो उनको पैसा वापस करना होगा. इसके लिए सरकार नोटिस जारी कर रही है. अगर आप सरकार के मुताबिक इस योजना के पात्र नहीं हैं तो आपके भी नोटिस भेजा जा सकता है.

कैसे करें अपना नाम चेक-
आप किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं या नहीं और सरकार आपको नोटिस भेजेगी या नहीं. आपको योजना के तहत मिले पैसे वापस तो नहीं करने पड़ेंगे. इन सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे. इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा.

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोलना है
  • इसके बाद रिफंड ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करना है. यहां दो विकल्प दिखाई देंगे. इसमें से पैसे रिफंड वाला विकल्प चुनना है
  • इसके बाद यहां बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना है
  • इसके बाद स्क्रीन पर कैप्चा कोड को करना है
  • इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा
  • अगर स्क्रीन पर You are not eligible for any refund amount का मैसेज दिखाई देता है तो आपको पैसा नहीं लौटाना है. 
  • अगर आपको पैसे वापस करने हैं तो स्क्रीन पर दिखेगा कि कितना पैसा आपको लौटना है

योजना में अब तक 9 बदलाव-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में सरकार लगातार बदलाव कर रही है, ताकि सही किसानों तक योजना का लाभ पहुंच सके. अब तक इस योजना में 9 बदलाव किए जा चुके हैं. अभी हाल में ही सरकार ने बदलाव किया है कि सिर्फ आधार नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे. अपना स्टेटस देखने के लिए मोबाइल नंबर चाहिए और मोबाइल पास रखना होगा, ताकि ओटीपी आने पर फौरन उसे दर्ज कर सकें.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED