देश के करोड़ों किसानों को इस समय पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त का इंतजार है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये देती है. इस राशि को तीन बार में 2-2 हजार करके किसानों के खाते में दिया जाता है. अब इस योजना से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल, किसान योजना के तहत आर्थिक मदद लेने के लिए जो किसान गलत जानकारी दे रहे हैं, सरकार उन पर कार्रवाई कर रही है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में किसानों को चाहिए कि वो अपने सारे कागजात ध्यान से देख लें. पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले पैसों के लिए सरकार ने कुछ कागजों का होना जरूरी कर दिया है. ये कागज नहीं होने पर खाते में पैसा नहीं आएगा. साथ ही किसानों को अगर 10वीं किस्त चाहिए तो उन्हें ई-केवाईसी कराना भी जरूरी है.
ऐसे पता करें आवेदन की स्थिति
pmkisan.gov.in पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी डिटेल्स देखी जा सकती हैं. यहां लाभार्थी किसानों के नाम की पूरी लिस्ट भी देखी जा सकती है. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर दाएं तरफ फार्मस का कॉर्नर है जिसमें सबसे ऊपर की तरफ ई-केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा. इस फॉर्म को भरे बिना पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त खाते में नहीं आएगी. किसान अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 1800-11-5526 या 155261 डायल कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान ईमेल के जरिए pmkisan-ict@gov.in पर पीएम किसान टीम से संपर्क कर सकते हैं.
गलत जानकारी पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई
इसी बीच ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग पीएम किसान योजना के पैसे पाने के लिए गलत जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में जो भी किसान गलत या झूठी जानकारी दे रहा है, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. यहां तक कि जिन लोगों ने पहले ऐसा कर पैसे ले लिए हैं सरकार उनसे पैसे की वसूली तक कर रही है.