पीएम किसान सम्मान निधि की 10 किस्त जारी की जा चुकी हैं. इस स्कीम के तहत अभी तक लाखों किसानों को फायदा पहुंचा है. अब 11वीं किस्त भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. होली तक 11वीं क़िस्त किसानों के खाते में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. अगर आप भी योजना का लाभ लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं, तो यह खबर आपके लिए है. योजना में बड़ा बदलाव किया गया है. अगर आप भी अपने पैसों का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो बता दें इसका तरीका बदल दिया गया है.
ई-केवाईसी कराना होगा जरूरी
अब किसानों के लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराना जरूरी कर दिया है. बता दें, अभी तक इसके लिए आपको किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए स्टेटस चेक किया जाता था. लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है. ऐसे इसलिए किया गया है क्योंकि ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंच जाती थीं.
बता दें, आप ये केवाईसी अपने पास के ही किसी सीएससी सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं. या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
ऐसे करें स्टेटस चेक
अगर आप अपने पैसों का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-वेबसाइट पर आपको ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में जाएं
-इसमें बाद ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
-यहां आधार या बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें
-अगर आधार पर क्लिक किया है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और अगर बैंक अकाउंट पर क्लिक किया है तो अपनी बैंक डिटेल भर दें
-अब 'Get Data' पर क्लिक करें और अपना स्टेटस देखें