PM Kisan Samman Nidhi: खुशखबरी! इस महीने आएंगे आपके अकाउंट में 2000 रुपये, किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त होगी जारी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी क़िस्त टाइम से आपके अकाउंट में आए, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर लें. लाभार्थी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी. इसके लिए बस किसानों को अपने राशन कार्ड की डिटेल अपलोड करनी होगी और दूसरे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.

PM Kisan Samman Nidhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • आपकी 11वीं किस्त सीधे अकाउंट में आ जाएगी
  • आधार कार्ड होना चाहिए आपके अकाउंट से लिंक

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खत्म होने वाला है. अप्रैल के पहले हफ्ते में आपकी 11वीं क़िस्त सीधे अकाउंट में आ जाएगी. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी. अब तक इस योजना के माध्यम से 10 किस्त किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई जा चुकी हैं. 

इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्त किसानों के खाते में पहुंचाई जाती हैं. केंद्र सरकार एक साल में किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद करती है, यानि हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

-मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में PM KISAN GOI ऐप डाउनलोड करें 

-अब New Farmer Registration पर क्लिक करें

-अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें 

-आपके सामने अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, उसमें जो पूछा गया है जैसे नाम, बैंक डिटेल और बाकि सब भर दें

-अब सारी डिटेल भरकर सबमिट कर दें.  

इसके साथ, अगर आपको रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर फोन करके अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं.

आधार कार्ड होना चाहिए आपके अकाउंट से लिंक

अगर आप चाहते हैं कि आपकी क़िस्त टाइम से आपके अकाउंट में आए, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर लें. लाभार्थी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी. इसके लिए बस किसानों को अपने राशन कार्ड की डिटेल अपलोड करनी होगी और दूसरे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED