PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जल्द जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त, जान लें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

बताया जा रहा है कि जल्द ही किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 14वीं किस्त जारी की जाएगी. इससे पहले जान लें कि आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. पीएम किसान की 13वीं किस्त पीएम मोदी ने फरवरी में जारी की थी और अब बताया जा रहा है कि 14वीं किस्त अगले कुछ हफ्तों में जारी होने की संभावना है.

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो कि सालाना 6,000 रुपये है. यह मदद हर साल तीन किश्तों- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती है. धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

पीएम किसान योजना क्या है?
केंद्र सरकार की एक योजना, प्रधान मंत्री किसान निधि योजना देश भर के भूमिधारक किसान परिवारों को फाइनेंशियल मदद देती है और इस योजना में हर एक किसान को हर साल 6000 रुपये की मदद दी जाती है. अब तक, केंद्र ने पीएम किसान योजना की 13 किस्तें जारी की हैं और फरवरी में, केंद्र ने हर एक लाभार्थी के लिए 2,000 रुपये जारी किए. केंद्र ने 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 16,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. 

हालांकि, किसान, पीएम किसान योजना के लिए अपने केवाईसी को अपडेट करने पर यह मदद ले सकते हैं. लाभार्थी MKISAN पोर्टल पर OTP-आधारित सिस्टम के माध्यम से eKYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. 

जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

  • जमीन के कागजात
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकांउट स्टेटमेंट्स
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल फोन नंबर

पीएम किसान योजना: ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें.
  • फिर, आपको 'किसान' अनुभाग के तहत 'बेनिफिशियरी स्टेटस' लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
  • आपको 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करना होगा.
  • आखिर में आपको स्टेटस रिपोर्ट मिल जाएगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED