मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचाने और इस योजना में किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. ऐसे में दूरदराज के किसान घर बैठे बिना किसी ओटीपी या फिंगरप्रिंट के फेस स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं. यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा. इसके बाद किसानों का इस योजना का फायदा मिलेगा.
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला ऐप-
पीएम किसान मोबाइल ऐप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. इस ऐप को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लॉन्च किया गया है. ये ऐप आधुनिक टेक्नलॉजी का बेहतरीन उदाहरण है. इस ऐप की मदद से किसान खुद ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. जबकि दूसरे किसानों की भी ई-केवाईसी करने में मदद कर सकते हैं.
घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी-
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि किसान अब घर बैठे ही ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. इसमें ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से किसान ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से सरकार किसानों के सभी डेटा अपने पास रखेगी. जिसकी मदद से सरकार किसानों को लाभ देगी.
पीएम किसान ऐप में सुविधाएं-
पीएम किसान मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा pmkisan.gov.in पर जाने पर पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर ये सीधे गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा. इसके बाद आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से ई-केवाईसी पूरा करने के अलावा पीएम किसान खातों से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आने वाली है. किसान इस किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं. हालांकि खाते में ये रकम तीन किस्तों में भेजी जाती है.
ये भी पढ़ें: