Post Office Account Help: पोस्ट ऑफिस में अकाउंट या स्कीम है तो ये नंबर करा सकता कई बड़े काम

Post Office Account IVR: भारतीय डाक विभाग ने इी साल इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) सेवा शुरू की है, इससे ग्राहक पोस्‍ट ऑफिस की कई सेविंग स्कीम्स के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं

Post Office Account Help
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

Post Office Account Help: अगर आपका खाता भी  डाकघर (Post Office) में है या आपने  किसी पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office scheme) में इंवेस्ट किया है तो पोस्ट ऑफिस का एक नंबर जरूर पता होना चाहिए.  इस नंबर की मदद से आप पोस्ट ऑफिस से जुड़े कई काम घर बैठे करा सकते हैं. ये नंबर इसी साल जारी किया गया है. 

क्या है वो नंबर जो कराएगा चुटकियों में काम

18002666868 भारतीय डाक का टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पर कॉल करके आप स्कीम पर मिलने वाली सभी जानकारियां ले सकते हैं. जैसे ब्याज, एटीएम कार्ड ब्लॉक वगैरह की जानकारी आप घर बैठे ही ले सकते हैं.  ग्राहक पोस्ट ऑफिस स्मॉल स्कीम (post office schemes) जैसे पीपीएफ (PPF), एनएससी (NSC), सुकन्या समृद्धि (SSY) या दूसरी स्कीम के बारे में भी इसी नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी  ले सकते हैं. 

जानें आईवीआर सर्विसेज का प्रोसेस

आईवीआर टोल-फ्री नंबर 18002666868 पर कॉल करके आपको अपनी भाषा चुननी होगी. पोस्ट बैंकिंग सर्विस और नए एटीएम कार्ड की जानकारी के लिए 2 दबाना होगा. एटीएम की जानकारी के लिए 3 दबाना होगा. 

आईवीआर सर्विस पर कैसे ब्लॉक कराएं एटीएम

अगरपोस्ट ऑफिस का एटीएम कार्ड बंद कराना है तो 18002666868 डायल करें. इसके बाद 6 नंबर डायल करने के बाद अपना कार्ड नंबर दर्ज करें. इसके बाद अकाउंट नंबर डालें और फिर 3 दबा दें. 

जानिए पोस्ट ऑफिस की आईवीआर सर्विस के बारे में

पोस्ट ऑफिस की आईवीआर सर्विस  पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड सर्विस है.  यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए है जिनके नंबर पोस्ट ऑफिस में रजिस्टर्ड हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED