Post Office Schemes Interest Rates Hike: पोस्‍ट ऑफिस की इन पांच स्कीमों पर बढ़ गया है ब्याज, निवेश करने से पहले जान लें कितना मिलेगा मुनाफा

नए साल में पोस्‍ट ऑफिस ने अपनी तमाम स्‍कीम्‍स पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे में आपके पास ज्‍यादा ब्‍याज दरों का फायदा लेने का मौका है. आप सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • नए साल में पोस्‍ट ऑफिस ने अपनी कई स्कीमों पर ब्‍याज दरों में किया है इजाफा 
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश पर 8.0 प्रतिशत तक मिल सकता है ब्याज  

नए साल 2023 में बैंक सहित पोस्‍ट ऑफिस ने अपनी स्कीमों को कई सारे बदलाव किए हैं. किसी स्कीम पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है तो किसी को यथावत रखा है. यदि आपने इन्‍वेस्‍टमेंट की प्‍लानिंग की है तो आपको पोस्‍ट ऑफिस की इन पांच स्कीमों के बारे में जानना चाहिए, जिनपर ब्याज को बढ़ाया गया है. नई ब्‍याज दरें 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगी. पोस्‍ट ऑफिस की ओर से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, आरडी, सुकन्‍या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम, पीपीएफ आदि तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. 

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर को एक जनवरी 2023 से बढ़ाकर 8.0 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पहले इस स्‍कीम में 7.6 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा था. ये स्‍कीम खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा है. रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस को रेगुलर इनकम कराने के उद्देश्‍य से इसे तैयार किया गया है. इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है, वो भी इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं. इस खाते में कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. खाता खोलने की तारीख से पांच साल बाद जमा रकम मैच्‍योर हो जाती है.

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपको एक, दो, तीन और पांच साल तक के टाइम डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. एक जनवरी से ब्‍याज दरों में बदलाव हो चुका है.अभी एक साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, जो पहले 5.5 प्रतिशत था. दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.8 प्रतिशत ब्‍याज मिल रहा है जो पहले 5.7 प्रतिशत था. तीन साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.9 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा जो पहले 5.8 प्रतिशत था. पांच साल के टाइम डिपॉ‍जिट पर 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है जो पहले 6.7 प्रतिशत था. 

मासिक आय योजना
मासिक आय योजना की ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है. इस योजना में एकमुश्‍त राशि जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें पैसा पूरी तरह सेफ रहता है और इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी पांच साल की होती है.

किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र की ब्याज दर एक जनवरी से 7.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दी गई है. इसमें एक हजार रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद सौ रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दर 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.0 प्रतिशत कर दी गई है. एनएससी को न्‍यूनतम एक हजार रुपए में खरीदा जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इसमें आपको बहुत लंबे समय के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता. पांच साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. सालाना आधार पर ब्याज की कम्‍पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

 

Read more!

RECOMMENDED