Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से देश में रोजगार का संकट बढ़ा है. इस महामारी में लाखों लोगों की नौकरी छूट (Unemployment) गई. कई लोगों को बिजनेस में हुए नुकसान की वजह से अपना बिजनेस बंद करना पड़ा. ऐसे में सरकार इस तरह के लोगों की मदद के लिए बहुत सी कोशिशें कर रही हैं. अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY). इस योजना की मदद से आप अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं. आईये जानते हैं प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के बारे में.
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana) क्या है?
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत अपना काम शुरू करने पर सरकार की तरफ से मदद दी जाती है. अगर आप अपना कारोबार शुरू करते हैं और काम करने के लिए कर्मचारी हायर करते तो, उन कर्मचारियों के ईपीएफ और एपीएस में आपके योगदान की कुल रकम सरकार उनके खाते में जमा करेगी. इसके तहत ईपीएफओ में अकाउंट खोलने वाले नए इम्पलॉई के लिए एपीएस में सैलेरी का 8.33 प्रतिशत योगदान सरकार करेगी.
यह लोग उठा सकते हैं इस योजना का फायदा
अपनी कंपनी को EPFO के तरह रजिस्टर करने वाले लोगों को इस योजना का फायदा मिलता है. इसके अलावा आपकी कंपनी का श्रम सुविधा पोर्टल के तहत लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर (Identification Number) होना भी बेहद जरूरी है. बिना आइडेंटिफिकेशन नंबर के इस योजना का फायदा नहीं उठाया जा सकता है. आइडेंटिफिकेशन नंबर आधार से जुड़ा होना भी जरूरी है. इसके साथ कर्मचारी की सैलरी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस तरह करें अप्लाई
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाएं.
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें डिटेल्स भरें.
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत आने वाले बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.