PM Kisan Yojna : किसानों के लिए गुड न्यूज ! एक हफ्ते बाद अकाउंट में ट्रांसफर होगा इतना पैसा

अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लगभग 12 करोड़ छोटे और मझोले किसान उठा चुके हैं. आप घर बैठे भी अब इसका फायदा उठा सकते हैं. दरअसल सरकार ने लाभार्थियों के लिए एक ऐप बनाई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • अब तक 12 करोड़ किसानों को मिला इस योजना का लाभ
  • किसानों के लिए नई-नई स्कीमें ला रही किसान

किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कई तरह के फैसले ले रही है. किसानों के हित के लिए सरकार आए दिन नई-नई स्कीमें ला रही है. जल्द ही सरकार किसानों को एक और खुशखबरी देने जा रही है. दरअसल,  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. 

इस योजना के तहत किसानों को हर तीन महीने में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं, यानी की सालाना 6 हजार रुपये. ये पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे डाला जाता है. अब सूत्रों से खबर ये भी आ रही है कि होली के बाद केंद्र सरकार पीएम किसान निधि के तहत 2 हजार रुपये की 11वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है. 

इस योजना को 24 फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था. योजना शुरू हुए अब तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अब तक इसकी 10वीं किस्त जारी की जा चुकी है और अब 11वीं किस्त जारी होने जा रही है. 

कैसे करें एप पर रजिस्टर

1. सबसे पहले Google Play Store से अपने मोबाइल पर PM Kisan GoI Mobile App डाउनलोड करें.
2. ऐप ओपन करके New Farmer Registration पर क्लिक कर दें.
3. इसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर दर्ज कर दें. फिर Continue पर क्लिक करें
4. अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, उसमें अपना फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, आईएफएससी कोड इत्यादि डिटेल सावधानी से भर दें
5. उसके बाद जमीन की डिटेल जैसे खसरा नंबर, खाता नंबर इत्यादि दर्ज करें और सारी जानकारी को सेव कर लें. 
6. Submit बटन पर क्लिक करें. इतना करने से PMKisan GoI Mobile App पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

इसको लेकर किसी भी तरह की पूछताछ के लिए आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED